Hanuman Ji Famous Temple Gonda: उत्तर प्रदेश के गोंडा नगर में हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर स्थित है, जिसका इतिहास काफी पुराना और रोचक है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान मंदिर के पुजारी पंडित सुनील कुमार मिश्रा बताते हैं कि इस मंदिर का निर्माण लगभग 200 वर्ष पहले हुआ था. लोगों का मानना है कि इस मंदिर पर जो भक्ति 5 मंगलवार को आकर हनुमान जी का दर्शन करता है उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है.
क्या है मंदिर का मान्यतापुजारी सुशील मिश्रा बताते हैं कि जिस किसी को बच्चा नहीं होता है, नौकरी नहीं लगती है, वह इस मंदिर पर पांच मंगलवार जाकर हनुमान जी का दर्शन करता है तो उसकी मनोकामना पूर्ण होती है.
कैसे हुआ मंदिर का निर्माणपुजारी सुशील मिश्रा बताते हैं कि पहले स्टेट हुआ करता था तो धानेपुर स्टेट की रानी यहां पर आकर पीपल के पेड़ पर जल अभिषेक करती थीं. अचानक एक दिन किसी जहरीले जानवर ने काट लिया उससे वह मूर्छित हो गई. राजा ने यहां खुदाई शुरू कराई तो पीपल के पेड़ से हनुमान जी प्रकट हुए और फिर इस मंदिर का निर्माण हुआ.
इसे भी पढ़ें – यूपी के इस मंदिर में हिंदू-मुस्लिम एक साथ करते हैं पूजा, कोई नहीं लौटता खाली हाथ, विदेश से भी आते हैं लोग!
अयोध्या की हनुमानगढ़ी और इस मंदिर में अंतरपुजारी बताते हैं कि इस मंदिर को बनाने के लिए अयोध्या में जाकर हनुमानगढ़ जैसा नक्शा बनवाया गया. उसके बाद गोंडा में आकर इस प्रकार से गोंडा हनुमानगढ़ का निर्माण हुआ. गोंडा के हनुमानगढ़ी मंदिर और अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में केवल एक अंतर है कि गोंडा के हनुमानगढ़ी मंदिर में स्थित हनुमान जी का दर्शन रास्ते से हो जाता है और अयोध्या में अंदर जाकर हनुमान जी का दर्शन होता है.
हनुमानगढ़ी मंदिर पर साल में एक बार विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है. इसमें देशभर के साधु संत आते हैं. भंडारा हनुमान जयंती के उपलक्ष में किया जाता ह.
Tags: Hindu Temple, Local18FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 15:36 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.