संजय यादव/बाराबंकी. मुस्लिम समुदाय के तीर्थ स्थल मक्का और मदीना को बहुत ही पाक और पवित्र माना जाता है. मुस्लिमों की इस तीर्थ यात्रा को हज करना कहते हैं. साल 2023 में हज के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले चयनित यात्रियों को आने वाली 21 मई से 6 जून तक मक्का और मदीना भेजा जाएगा. ऐसे में हज यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है, क्योंकि अगर हज यात्रा करने जा रहे हैं, तो टीकाकरण कराना न भूलें, वरना आप परेशानी में पड़ जाएंगे.बाराबंकी जिले से मुस्लिम समुदाय के 299 लोगों ने हज यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 275 लोगों का हज पर जाना फाइनल हुआ है. जिला प्रशासन ने नगर पालिका परिषद सभागार में कैंप और दूसरे अस्पतालों में हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था करवाई है, जहां सभी को टीका लगवाया जा रहा है. इसलिए हज यात्रा पर जाने से पहले इस तरह के कैंपों या सरकारी अस्पतालों में जाकर यह टीका जरूर लगवा लें. साथ ही अपना हेल्थ चेकअप भी करवा लें. भारत सरकार के द्वारा सभी राज्यों को इसके लिए निर्देशित किया गया है.दरअसल, हज पर जाने के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आए. सभी आराम से यात्रा कर सकें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला स्तर पर सभी हज कमेटियों से समन्वय स्थापित कर उन्हें अस्पताल और कैंपों तक लाने के लिए कहा गया था. इसके बाद लोग भी कैंपों और अस्पतालों में पहुंच कर हेल्थ चेकअप के साथ-साथ टीकाकरण करवा रहे हैं. हज कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि यह वैक्सीनेशन हज पर जाने वाले सभी लोगों के लिए जरूरी होता है. इसके अलावा हेल्थ चेकअप करके एक मेडिकल बुकलेट तैयार की जाती है. जिसे सभी हाजियों को अपने साथ रखना होता है..FIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 17:39 IST
Source link