ICC Batting Rankings: बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में एक ही टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच गजब की रेस देखने को मिल रही है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर नंबर-1 पर कब्जा जमा लिया है. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हैरी ब्रूक ने ज्यादा रन बनाए. सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया. हैरी ब्रूक ने इस सीरीज में 2 शतकीय पारियां खेली जबकि रूट महज एक शतक लगाने में कामयाब हुए थे.
10वीं बार नंबर-1 बने रूट
जो रूट अपने अभी तक के करियर में 10वीं बार नंबर-1 बल्लेबाज बने हैं. उनके पास 895 रेटिंग अंक हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में 32 और 54 रन पारी खेली और टीम को 423 रन से जीत में बहुमूल्य भूमिका निभाई. 6 पारियों में रूट ने 218 रन बनाए जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल रही.
हैरी ब्रूक ने बनाए ज्यादा रन
रूट की तुलना में हैरी ब्रूक ने इस सीरीज में ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतकीय पारी की बदौलत 375 रन ठोके. हालांकि, आखिरी टेस्ट में रूट का बल्ला नहीं बोला. जिससे उन्हें काफी रेटिंग अंक गंवाने पड़े और वे दूसरे स्थान पर खिसक गए. दिग्गज केन विलियम्सन ने इस सीरीज में सेंचुरी ठोकी थी, लेकिन अभी वह तीसरे नंबर पर ही बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें.. अश्विन के रिटायरमेंट से क्रिकेट जगत हैरान, इस महान खिलाड़ी को नहीं हो रहा यकीन
चौथे नंबर पर यशस्वी
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ रहा. 5वें दिन मैच का रिजल्ट आने के चलते इस मुकाबले की ताजा रैंकिंग नहीं देखने को मिली. जिसके चलते जायसवाल चौथे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं, गेंदबाजी में नंबर-1 पर जसप्रीत बुमराह बरकरार हैं.