hair fall along with these 5 things can be sign of anemia | बाल झड़ने के साथ बॉडी में हो रही ये 5 चीजें, न करें नजरअंदाज हो सकता है एनीमिया का संकेत

admin

hair fall along with these 5 things can be sign of anemia | बाल झड़ने के साथ बॉडी में हो रही ये 5 चीजें, न करें नजरअंदाज हो सकता है एनीमिया का संकेत



खून में मौजूद रेड ब्लड सेल्स में हीमोग्लोबिन होता है, जो एक प्रोटीन है और ऑक्सीजन को फेफड़ों से शरीर के बाकी हिस्सों में ले जाता है. एनीमिया तब होता है जब इन सेल्स या हीमोग्लोबिन की कमी होती है, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो जाती है.
एनिमिया अक्सर अपर्याप्त आयरन वाले फूड्स का सेवन, खून की कमी, विटामिन बी12 या फोलेट की कमी, गुर्दे की बीमारी, कैंसर या इंफेक्शन जैसी कंडीशन के कारण होता है. इसके अलावा यह  एक जेनेटिक मेडिकल कंडीशन भी है. ऐसे में यदि आप इन लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं-
इसे भी पढ़ें- रोजाना इन 5 फूड्स को खाकर कम कर सकते हैं कैंसर का रिस्क, आज ही मार्केट से खरीद लाएं
 
एनीमिया के संकेत 
–  एनीमिया एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसमें शरीर में रेड ब्लड सेल्स का लेवल कम हो जाता है, जिससे ऑक्सीजन का सर्कुलेशन बिगड़ने लगता है, और सांस लेने में परेशानी होती है. 
– एनीमिया में नाखूनों कमजोर होने लगते हैं. जिससे ये आसानी से टूट सकते हैं या उनमें दरारें पड़ सकती हैं. ऐसा सभी शरीर में सभी हिस्से तक ऑक्सीजन न पहुंच पाने के कारण होता है. 
– एनीमिया के कारण जीभ पर जलन और दर्द हो सकता है, जिससे जीभ सूजी हुई और चिकनी लगती है. एट्रोफिक ग्लोसाइटिस के रूप में जानी जाने वाली इस स्थिति के टेस्ट बड्स में बदलाव आने लगता है. 
– एनीमिया पीरियड्स को बाधित कर सकता है, जिससे भारी, लंबे समय तक या अनियमित मासिक धर्म हो सकता है. ज्यादा खून की कमी से आयरन की कमी और बढ़ जाती है, जिससे थकान और चक्कर आते हैं.
– एनीमिया होने पर बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती. इसमें हीमोग्लोबिन कम मात्रा में बनता है, जिससे बालों को पोषण नहीं पहुंच पाता है. 
इसे भी पढ़ें- स्किन पर चकते, दमघोंटू हवा, भारत के सबसे प्रदूषित शहर में जानलेवा हालात, जान लें बचाव के तरीके
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 
 



Source link