Hair Care Tips: किसी भी चीज को स्वस्थ रखने के लिए उसका ख्याल रखना बहुत जरूरी है. इसी तरह बालों को स्वस्थ बनाने के लिए भी हेयर केयर रुटीन सेट करना चाहिए. भारतीय लोगों के बालों का टेक्सचर और जरूरतें अलग-अलग होती हैं. जिसके लिए आप इस हेयर केयर रुटीन को अपना सकते हैं. ये हेयर केयर टिप्स बालों को मजबूत, लंबे और घने बनाए रखने में मदद करेंगे.
Hair Care Routine: भारतीय लोग कैसे करें अपने बालों की देखभालभारतीय लोग अपने बालों की देखभाल करने के लिए 5 हेयर केयर टिप्स अपना सकते हैं.
1. सही शैंपू का इस्तेमालबालों को हेल्दी रखने के लिए सिर की अच्छी तरह सफाई जरूरी है. जिसके लिए आपको अपने हिसाब से सही शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए. शैंपू खरीदते हुए ध्यान दें कि यह आपके बालों के मुताबिक है या नहीं.
2. हर दिन शैंपू ना करेंभारतीय लोगों को लगता है कि शैंपू करना बालों के लिए हेल्दी है, जो कि है भी. लेकिन रोजाना इसका इस्तेमाल करना नुकसानदायक है. इससे आपके बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं.
3. कंडीशनर लगाएंभारतीय लोगों के हेयर केयर रुटीन में शैंपू के साथ कंडीशनर का इस्तेमाल भी करना चाहिए. क्योंकि, कंडीशनर से आपके बालों को एक अतिरिक्त नमी मिलती है, जो कि उन्हें शाइनी बनाए रखने में मदद करती है.
4. रेगुलर ट्रिम करेंअगर आप बालों को लंबा बनाना चाहते हैं, तो उन्हें ट्रिम करना ना भूलें. बालों को रेगुलर ट्रिम करने से दोमुंहे बालों की समस्या नहीं होती है और उनकी ग्रोथ रुकती नहीं है. यह हेयर केयर टिप बालों को लंबा बनाने में मदद करती है.
5. बालों को अच्छी तरह संभालेंबालों को हेल्दी रखने के लिए कुछ हेल्दी आदतें भी अपनानी चाहिए. क्योंकि, बाल रगड़ने या तेजी से कंघी करने जैसी आदतें आपके बालों की जड़ों को कमजोर बना सकती हैं और उन्हें तोड़ सकती हैं.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.