hair care in changing weather dandruff will go from oiling coconut oil with kapoor | बदलते मौसम मेंहेयर ऑइलिंग है डैंड्रफ का इलाज, इस घरेलू नुस्खे से चुटकियों में गायब होगी खुजली

admin

Share



Hair Care From Coconut Oiling: सर्दियों के मौसम में लोग डैंड्रफ की समस्‍या से बहुत ज़्यादा परेशान होते हैं। लोगों में कई बार डैंड्रफ की समस्‍या इतनी बढ़ जाती है कि खुजली होने लगती है और इस कारण बालों से सफेद परत झड़कर कपड़ों पर फैल जाती है। इस वजह से उन्‍हें दूसरों के सामने कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है। डैंड्रफ के कारण कई हो सकते हैं। इसकी वजह से सिर्फ आपके बालाओं की ग्रोथ ही कम नहीं होती बल्कि आपके बाल भी कमजोर होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो इसे जड़ से ठीक करने के लिए आप नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाएं। नारियल के तेल और कपूर में एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो बालों से रुसी भगाने में बेहद मददगार साबित हो सकते हैं। डैड्रफ को खत्म करने के लिए यह घरेलू उपाय आपको ज़रूर ट्राई करना चाहिए.
बालों से डैंड्रफ हटाने में कारगर है नारियल तेल और कपूर का मिक्सचर जिन लोगों को सिर में डैंड्रफ के कारण खुजली, बदलते मौसम में बालों के झड़ने की समस्या है, उनके लिए एक घरेलू नुस्खा काफी कारगर साबित हो सकता है. इसके लिए आप नारियल का तेल और कपूर को मिक्स करके बालों में लगाएं. ये दोनों ही एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर हैं. नारियल का तेल डैंड्रफ और खुजली को कम करने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें विटामिन और खनिजों की भी भरमार होती है. यह स्‍कैल्‍प के सूखेपन को नमी देने में फायदेमंद होता है. वहीं कपूर भी बालों की सेहत और डैंड्रफ के लिए कारगर माना जाता है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण डैंड्रफ को हटाने में असरदार होते हैं. साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन को भी तेजी से बढ़ाता है और बालों के रूखेपन को कम करता है.
इस तरह बनाएं यह मिक्सचर हेयर केयर के लिए आपको कपूर की 2 गोलियां लेनी हैं और आधा कप नारियल का तेल लेना है. अब कपूर की गोलियों को पीस कर नारियल के तेल में मिक्‍स कर लें. फिर नारियल के तेल को किसी कटोरी में डालकर गैस पर तब तक गर्म करें जब तक कि उसमें कपूर घुलने न लगे. अब इस मिक्सचर को हल्का ठंडा होने दें.
इस तरह लगाएं तेलइस बनाए हुए मिक्सचर को आप बालों में ठंडा करके अच्छे से सिर पर लगाएं और मालिश करें. कपूर नारियल का तेल लगाने के बाद इसे रात भर ऐसे ही रहने दें. फिर सुबह ठंडे पानी से बालों को धो लें. या फिर बालों में ये तेल लगाने के एक घंटे बाद भी आप बालों को धुल सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link