हाईटेक चोर! गूगल मैप के जरिए चोरी का प्लान, आगरा पुलिस निकली उनसे भी स्मार्ट, चोरों का कर दिया ‘कांड’

admin

हाईटेक चोर! गूगल मैप के जरिए चोरी का प्लान, आगरा पुलिस निकली उनसे भी स्मार्ट, चोरों का कर दिया 'कांड'

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो बेहद हाईटेक तरीके से चोरी करने की फिराक में था. यह शातिर चोर घरों में चोरी करने से पहले बाकायदा गूगल मैप के जरिए घरों की मैपिंग करते थे. जिन घरों को टारगेट करना होता था उन घरों को गूगल मैप पर खोजते. मैप पर उन घरों को फ्लैग करते और उसके बाद घरों में चोरी करने की पूरी प्लानिंग को अंजाम देते. उनकी इस प्लानिंग को पुलिस की मुस्तैदी ने फेल कर दिया. इस ग्रुप के चार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है.

पुलिस की IT टीम ने बिछाया जालथाना कमला नगर पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और चोर आईटी टीम के जाल में फंस भी गए. गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से कुछ अहम कागजात भी बरामद किए गए हैं, जिनमें जेल में बंद शातिर लुटेरों और चोरों के नाम दर्ज हैं.

सरगना पर पहले से दर्ज है इतनी ज्यादा FIRएसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि पुलिस ने जिन 4 बदमाशों को पकड़ा है, उसमें गैंग का सरगना गौतम शुक्ला निवासी अलीगंज लखनऊ, जयप्रकाश प्रजापति निवासी बक्सर बिहार, मोहित कुमार निवासी इटावा और गुरुदेव राजपूत निवासी मैनपुरी शामिल हैं. गौतम शुक्ला पर 40 मुकदमें दर्ज हैं. वह जयप्रकाश के साथ पहले लखनऊ जेल में बंद था. गुरुदेव से उनकी मुलाकात कोर्ट में पेशी के दौरान हुई. मोहित गुरुदेव का भतीजा है. इस तरह चारों ने मिलकर अपना गैंग बनाया.

जेल से छूटे अपराधियों को गैंग में जोड़ने की योजनापुलिस की जांच में पता चला है कि गैंग का इरादा जेल से छूटने वाले शातिर अपराधियों से संपर्क कर अपना गैंग बढ़ाने का था. यह गैंग यूपी समेत अन्य प्रदेशों में लूट और चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था. उधर, पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से शहर में होने वाली बड़ी चोरियां की घटना को रोका जा सका है. थाना कमला नगर पुलिस की इस सफलता की हर ओर सराहना हो रही है.
Tags: Agra news, Agra news today, Local18FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 22:36 IST

Source link