हाईस्कूल संस्कृत का पेपर आउट होने से उड़ी शिक्षा विभाग की नींद, जांच शुरू

admin

हाईस्कूल संस्कृत का पेपर आउट होने से उड़ी शिक्षा विभाग की नींद, जांच शुरू



बलिया. उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा (Uttar Pradesh Board Exam) के बीच मंगलवार को हाईस्कूल संस्कृत की परीक्षा का पेपर आउट (High School Sanskrit Paper Out) हो गया. परीक्षा शुरु होने से पहले ही पेपर और उसके उत्तर बाजार में पहुंच चुके थे. शिक्षा विभाग के अफसर इस पर हैरान रह गए. इस मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है. पर्चा किस सेंटर से आउट हुआ है इसकी जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबि​क मंगलवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल के संस्कृत विषय की परीक्षा थी. परीक्षा शुरु होने के कुछ देर पहले ही पता चला कि संस्कृत विषय के प्रश्नों के उत्तर बाजारों में पहुंच चुके हैं. प्रश्नों का उत्तर नगरा व भीमपुरा आदि इलाकों के बाजार में बिकने की खबर मिली. यह सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी तो शिक्षा विभाग के अफसर सकते में आ गए.
इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारी नगरा व भीमपुरा पहुंच गए. सच्चाई जानने के लिए छानबीन शुरू की गई. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई पुष्ट जानकारी नहीं दी है. वहीं पर्चा आउट होने की बात शासन तक पहुंची तो अला अफसरों ने जेडी को जांच करने के लिये भेज दिया. इस मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है. बताया गया कि पेपर रात में ही आउट हो गया था. कुछ सोशल मिडिया ग्रुप में इसको लेकर जानकारी वायरल हो गई.
मामले की जांच करने पहुंचे जेडी वाईके सिंह ने इस को लेकर जानकारी दी कि हाईस्कूल संस्कृत विषय के उत्तर बलिया के कुछ जगहों पर परीक्षा शुरु होने से पहले से बेचे जा रहे थे. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पर्चा बलिया से आउट हुआ है अथवा आसपास के किसी जनपद से यह बाहर आया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है.
इस मामले पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम बिल्थरारोड राजेश गुप्त व सीओ रसड़ा एसएन वैश के साथ जांच टीम गठित कर दी है. जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई है.

आपके शहर से (बलिया)

उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में शर्मसार करने वाली वारदात, 13 साल की मासूम को 7 बच्चों के पिता ने घर में कैद कर किया Rape

लखनऊ और रायबरेली में दो बड़े हादसे: सीवर में उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत, CM ने जताया दुख

नोएडा: कमरे में त्रिपुरा निवासी छात्र का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने साझा की 5 माह की बेटी की तस्वीर, फैंस ने किए कुछ इस तरह कमेंट

वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: हाईकोर्ट में पूरी नहीं हो सकी सुनवाई, अब 4 अप्रैल की तारीख

पत्नी घर नहीं लौटी तो बौखलाया पति, ससुराल में फेंक दिया बम, हुआ ऐसा धमाका कि….

अचानक वाराणसी के घाट पर भक्ती में डूबे नाचते-गाते दिखे सुखविंदर सिंह, देखें Exclusive Photos

कानपुर और जालौन में धधकी आग, एक तरफ प्लास्टिक फैक्ट्री में उठी लपटें तो दूसरी तरफ किसानों की फसल खाक

स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाते दिखे टीचर, पूछा तो बोले- अपने घर में थोड़े ही लगवा रहा हूं, देखें Video

Vijay Mallya की राह पर चले कानपुर के 70 हजार लोग, बैंकों के फंसे करोड़ों रुपये, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ballia news, High School Paper Out, UP news



Source link