आदित्य कृष्ण/ अमेठी: यदि आप पढ़ाई कर रहे हैं इसके साथ ही किसी स्कूल के विद्यार्थी हैं, तो आपको पढ़ाई के दौरान आर्थिक तंगी से नहीं जूझना पड़ेगा. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास लाभार्थियों को छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किया जाएगा. आपको बता दें कि छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. इस योजना में आवेदन करने वाले मेधावियों को आगे शिक्षण कार्य में परेशानी नहीं होगी, इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है और अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. ऐसे अभ्यर्थी जो हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा.
इस तारीख तक करना होगा आवेदन
यूपी बोर्ड के साथ सीबीएसई बोर्ड के सेक्टर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को विद्याधन योजना से लाभोंवित किया जाएगा. 20 जुलाई तक इसके लिए आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद छात्र -छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय दो लाख या उससे कम है. उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा. इसके साथ ही यदि योजना में आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं का प्रदर्शन आगे अच्छा रहा तो हाईस्कूल इंटरमीडिएट तक ही सीमित ना होने के साथ मेरिट अच्छी होने पर आगे की पढ़ाई में डिग्री कोर्सेज के लिए भी उसे 15 हजार से 75 हजार तक की वार्षिक छात्रवृत्ति इस योजना में दी जाएगी.
इन कागजातों की पड़ेगी आवश्यकताविद्याधन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए परीक्षा परिणाम का अंक पत्र, आय प्रमाण पत्र और एक फोटो के साथ मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी.
पढ़ाई योजना में मिलेगा लाभ
योजना को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने बताया कि आवेदन करने वाले विद्यार्थी तय समय में आवेदन कर दें. इसके बाद आवेदन पत्र की जांच कर उन्हें लाभ दिया जाएगा. इस योजना से काफी लाभ होगा और उनकी पढ़ाई आसान होगी. इसके साथ ही उन्हें आर्थिक तंगी से नहीं जूझना पड़ेगा.
Tags: Education news, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 08:19 IST