Last Updated:April 25, 2025, 14:51 ISTUP Board 12th Result: यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होते ही छात्राओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. कौशांबी जिले के रसूलपुर भड़रा की रहने वाली अनुष्का सिंह जो धर्मा देवी इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं, उन्होंने 12व…और पढ़ेंX
अनुष्का सिंह UP Board 12th Result: यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होते ही छात्राओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. जिस तरह से छात्रों ने मेहनत की है उसी का परिणाम घोषित हुआ है. कौशांबी जिले के रसूलपुर भड़रा की रहने वाली अनुष्का सिंह जो धर्मा देवी इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं. इस वर्ष धर्मा देवी इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा अनुष्का सिंह 96.80% अंक पाकर अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया है. साथ ही साथ जिले में नंबर एक स्थान पाकर जिले का भी नाम रोशन किया है.
10वीं में भी टॉप कर चुकी हैं अनुष्का
अनुष्का सिंह इसी स्कूल धर्म देवी इंटर कॉलेज से हाई स्कूल में भी टॉप किया था. हाई स्कूल में अनुष्का सिंह प्रदेश में आठवां एवं जिले में दूसरा स्थान पाकर अपने माता-पिता के साथ-साथ एवं गुरुजनों का भी नाम रोशन किया था. अनुष्का, स्कूल के अलावा घर पर 7 से 8 घंटा पढ़ने में समय देती थी उनका सपना सिविल की तैयारी करके आईएएस ऑफिसर बनने का है.
Location :Kaushambi,Uttar PradeshFirst Published :April 25, 2025, 14:47 ISThomecareerइंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया अनुष्का सिंह