हॉस्पिटल जाने के लिए घर से निकली थी महिला, रास्‍ते में जो हुआ, कोई सोच भी नहीं सकता

admin

हॉस्पिटल जाने के लिए घर से निकली थी महिला, रास्‍ते में जो हुआ, कोई सोच भी नहीं सकता

वाराणसी. एक महिला अपने घर से अस्‍पताल जाने के लिए निकली थी और फिर उसका पता नहीं चल पा रहा था. पुलिस ने जब उसकी तलाश शुरू की तो दिल दहला देने वाली घटना का पता चला. इसमें ई-रिक्शा चालक के रूप में एक लुटेरे ने हंसते-खेलते घर को बर्बाद कर दिया. मामला वाराणसी के रमना क्षेत्र का है जहां ई-रिक्शा चालक ने लूट को अंजाम देने के लिए एक महिला की सिर कुँचकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. मामले का जब खुलासा हुआ तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फ़िलहाल हत्यारा ई-रिक्शा चालक पुलिस के गिरफ़्त में है.

दरअसल पूरा मामला लंका थाना क्षेत्र के रमना का है, जहां पिछले एक साल से शिवधाम कॉलोनी स्मिता सिंह किराए के मकान में रह रहीं थीं. बीते शनिवार को सुबह 11 बजे वह घर से हॉस्पिटल में किसी मरीज को देखने के लिए निकली थीं. इसके बाद से उनका पता नहीं चल रहा था और ना ही वे वो घर नहीं पहुँचीं थीं. काफ़ी इंतज़ार करने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घर से अस्पताल तक लगे सीसीटीवी फ़ुटेज को खंगाला. इसमें देखा गया कि घर से कुछ दूरी के बाद उन्होंने ई-रिक्शा की थी. पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को तलाश कर गिरफ़्त में लिया तो पूरा मामला सामने आया.

ये भी पढ़ें: एक टिकट से हरियाणा और पंजाब में हड़कंप… रोडवेज बसों में कट रहे धड़ाधड़ चालान, आखिर मामला है क्या

ई-रिक्शा चालक से कड़ाई से पूछताछ किया तोडीसीपी काशी ज़ोन गौरव बाँसवाल ने बताया कि पुलिस ने जब ई-रिक्शा चालक से कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने महिला की हत्या की बात क़बूली और पूरी घटना को बता दिया. डीसीपी काशी ज़ोन ने बताया कि महिला ने जब ई-रिक्शा बुक किया ,जिसके बाद आरोपी ई-रिक्शा चालक ने सुनसान रास्ता देख रिक्शा रोक दिया. इसके बाद महिला से बगैर कुछ बोले, लूटपाट करने लगा. जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने पास में ही पड़ी ईंट से महिला के सिर पर वार कर दिया. इससे महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई. फिर ई-रिक्शा चालक ने महिला के सिर पर कई वार किए. महिला की मौत हो जाने के बाद उनके शव को रामना कूड़ा प्लांट के पीछे झाड़ी में फेंक दिया और लूट का सामान लेकर मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: ट्रिक से घर के बाहर बुलाया, कन्‍फर्म किया नाम, फिर कहा- यू आर अंडर अरेस्‍ट, CBI एक्‍शन से मचा हड़कंप

वाराणसी में लूट और छिनैती की घटनाओं में ख़ासा इज़ाफ़ापुलिस आरोपी को घटनास्थल पर लेकर पहुँची और उसने पूरा क्राइम सीन बताया. आरोपी ने वह ईंट भी पुलिस को दिखाई, जिससे उसने हत्या की थी. वाराणसी में इन दिनों लूट और छिनैती की घटनाओं में ख़ासा इज़ाफ़ा हुआ है. आए दिन महिलाओं से छिनैती की घटनाएँ हो रही हैं. रमना में भी लूट की घटना थी, लेकिन महिला का विरोध उसके मौत का कारण बन गया.
Tags: Banaras news, Butal murder, Crime Against woman, Crime News, Crime news of up, Cruel murder, UP news, Varanasi news, Varanasi PoliceFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 01:20 IST

Source link