शाश्वत सिंह/झांसी. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का झांसी से खास नाता रहा है. उन्होंने अपने जीवन का अधिकतर समय यहीं बिताया. हॉकी खेलने की शुरूआत भी उन्होंने झांसी से ही की थी. झांसी के जिस ग्राउंड से उन्होंने हॉकी खेलने की शुरूआत की थी उसे आज भी संरक्षित रखा गया है. मेजर ध्यानचंद के हीरोज क्लब से इसकी कई कहानियां जुड़ी हुई हैं.वह शुरुआती दिनों में यहां प्रैक्टिस करते थे और बाद में इस ग्राउंड पर हॉकी के नवोदित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया करते थे. इसी मैदान के एक हिस्से में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की समाधि बनी हुई है. इस ग्राउंड के संरक्षण और अपग्रेडेशन का काम साल 2019 में शुरू किया गया था. यहां आज भी बच्चे खेलने आते हैं. यहां कई खिलाड़ी हॉकी की प्रैक्टिस भी करते हैं. हीरोज ग्राउंड के सुंदरीकरण का कार्य झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया गया था.मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक ध्यानचंद ने बताया कि मेजर ध्यानचंद 1922 से यहां हॉकी खेला करता था. उस समय यह जमीन काफी पथरीली थी. यहीं उनके हुनर को देखकर ब्रिटिश सेना के अधिकारियों ने उन्हें सेना में भर्ती होने के लिए कहा था. इसके लिए विशेष प्रावधान किए गए थे. आज भी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर यहां हॉकी मैच का आयोजन किया जाता है..FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 08:31 IST
Source link