अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: वाराणसी कोर्ट के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश के आदेश के बाद ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा शुरू हो गई है. वहीं, व्यास तहखाने में पूजा से मुस्लिम पक्ष में खासा नाराजगी है. इसके विरोध में शुक्रवार को बनारस के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में दुकानें पूरी तरह बंद हैं. इतना ही नहीं जिन बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं होती थी, वहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. बकायदा इसके लिए अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से एक अपील जारी हुई थी.
वाराणसी के दालमंडी, नई सड़क, बेनियाबाग, मदनपुरा, बड़ी बाजार, बजरडीहा, पुराने पुल, सरैया समेत कई मुस्लिम इलाको में आज ऐसी ही स्थिति दिखी और दुकानें बंद है. हालांकि इन इलाकों में मुस्लिम समाज के लोग किसी भी तरह की बातचीत से इनकार कर रहे हैं.
अलर्ट पर प्रशासनउधर मुस्लिम समाज के बनारस बंद के ऐलान के खिलाफ प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लगातार पुलिस,पीएसी की टीम भी गस्त कर रही है. दूसरी तरफ ज्ञानवापी की ओर जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस की बैरिकेडिंग है. इसके अलावा पुलिस का सर्विलांस टीम, एलआईयू सहित सभी एजंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.
ज्ञानवापी में पूजा का आज दूसरा दिनबता दें कि ज्ञानवापी में पूजा का आज दूसरा दिन है. आदेश आने के बाद बुधवार की देर रात को ही प्रशासन ने वहां पूजा के इंतजाम कर दिए और शाम होते होते वहां झांकी दर्शन भी शुरू हो गए. वहीं, मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट जा रहा है.
.Tags: Gyanvapi controversy, Gyanvapi Masjid, Gyanvapi Masjid Controversy, Gyanvapi Mosque, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 14:00 IST
Source link