Gyanwapi Case: ज्ञानवापी पर हाई कोर्ट के फैसले से पहले हिंदू पक्ष ने उठाया ये बड़ा कदम, देखें Video

admin

Gyanwapi Case: ज्ञानवापी पर हाई कोर्ट के फैसले से पहले हिंदू पक्ष ने उठाया ये बड़ा कदम, देखें Video



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में काशी विश्वनाथ धाम में स्थित ज्ञानवापी (Gyanwapi Case) का मुद्दा चर्चा में है. 3 अगस्त को ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे (ASI Survey) पर हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. हाईकोर्ट के फैसले से पहले हिन्दू पक्ष ने इसको लेकर खास प्रदर्शनी लगाई है. वाराणसी के इंग्लिशिया लाइन स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर में लगी इस प्रदर्शनी में पिछ्ले साल हुए कोर्ट कमीशन की कार्रवाई के दौरान सामने आई तस्वीरों को लोगों के सामने लाया गया है.

इन तस्वीरों में ज्ञानवापी के कई हिस्सों में हिन्दू धर्म से जुड़े तमाम चिन्ह है. कहीं स्वस्तिक तो कहीं त्रिशूल के निशान इन तस्वीरों में दिखाई दे रहें है. इसके अलावा पिछले हिस्से के दीवार पर घण्टी की आकृति और मन्दिर का हिस्सा भी साफ तौर पर प्रदर्शनी में लगे इन तस्वीरों पर देखा जा रहा हैं. हिन्दू पक्षकार सोहन लाल आर्या ने बताया कि ज्ञानवापी के सच से देश को रूबरू कराने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है जो वाराणसी के बाद दूसरे राज्यों में भी लगाई जाएगी.

पिछलें साल ली गई थी तस्वीरें

वाराणसी में यह प्रदर्शनी 5 अगस्त तक लगेगी. जहां कोई भी सनातनी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच यहां आकर ज्ञानवापी के सच को देख सकता है. ये सभी तस्वीर पिछले साल कमिशन की कार्रवाई के दौरान ली गई थी जिसे अब सार्वजनिक किया जा रहा है.

ज्ञानवापी पर एक इंटरव्यू में बोले सीएम योगी

हाल में ही ज्ञानवापी को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि यदी ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो इसपर विवाद होगा और इस ऐतिहासिक गलती पर मुस्लिम समाज को पहल कर आगे आना चाहिए.
.Tags: HighCourt, Local18, Mosque, Uttar pradesh news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2023, 17:16 IST



Source link