Gyanvapi Verdict LIVE Updates: ज्ञानवापी में मिले ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग जांच होगी या नहीं, कोर्ट का फैसला आज

admin

Gyanvapi Verdict LIVE Updates: ज्ञानवापी में मिले 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग जांच होगी या नहीं, कोर्ट का फैसला आज



वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच होगी या नहीं, इस पर आज फैसला हो सकता है. ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने से मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक परीक्षण की मांग से जुड़े मामले पर वाराणसी की जिला अदालत ने आज फैसला सुनाएगी. बता दें कि 11 अक्टूबर को कोर्ट ने फैसला 14 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया था. कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक परीक्षण के मामले में बहस पूरी हो गई है. तो चलिए जानते हैं ज्ञानवापी पर वाराणसी कोर्ट के फैसले से जुड़े सारे अपडेट.
Gyanvapi mosque Case Verdict Live Update:
-ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बिन डेटिंग जांच को लेकर आज वाराणसी जिला अदालत के जज दोपहर 2 बजे अपना फैसला सुनाएंगे.-ज्ञानवापी केस पर फैसले के मद्देनजर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
जिला शासकीय अधिवक्ता महेंद्र प्रताप पांडेय के मुताबिक, ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक परीक्षण को लेकर सात अक्टूबर को हिन्दू पक्ष ने अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करते हुए दावा किया था कि वजूखाने में मिला शिवलिंग उनके वाद का हिस्सा है. हिन्दू पक्ष के स्पष्टीकरण पर मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं ने अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया है.
वहीं, मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता मुमताज अहमद ने बताया था कि उन्होंने अदालत से कहा है कि परिसर में मिली आकृति की कार्बन डेटिंग नहीं करायी जा सकती. उन्होंने कहा, ‘दूसरा, हिन्दू पक्ष तोड़-फोड़ की बात कर रहा है, जिससे आकृति नष्ट हो सकती है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने उसे संरक्षित रखने का आदेश दिया है. अगर कार्बन डेटिंग के नाम पर आकृति में तोड़ फोड़ की जाती है तो यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना होगी.
क्या है यह मामलागौरतलब है कि सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश पर पिछली मई में हुई ज्ञानवापी परिसर की वीडियोग्राफी सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में एक लम्बा और ऊपर से गोल पत्थर मिला था. हिन्दू पक्ष का दावा है कि वह शिवलिंग है, जबकि मस्जिद इंतजामिया कमेटी का कहना है कि वह शिवलिंग नहीं बल्कि फौव्वारे का हिस्सा है. उसकी दलील है कि मुगलकाल में बनी अनेक अन्य ऐसी मस्जिदें और दीगर इमारतें हैं जिनके वजूखाने में इसी तरह के फौव्वारे लगे हैं.

हिंदू पक्ष ने की है कार्बन डेटिंग जांच की मांगबहरहाल, हिन्दू पक्ष ने जिला अदालत से कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच कराने की मांग की थी, ताकि यह पता लग सके कि वह पत्थर कितना पुराना है. फिलहाल, ज्ञानवापी पर फैसला आने से पहले कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की है. ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष की तीन प्रमुख मांगें- 1. पूजा करने का अधिकार मिले, 2. मुस्लिमों को एंट्री ना मिले और 3. पूरा परिसर हिंदुओं को सौंपा जाए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gyanvapi Masjid, Gyanvapi Mosque, Uttar pradesh news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 13:09 IST



Source link