Gyanvapi Survey: 35वें दिन ज्ञानवापी का सर्वे करने पहुंची ASI की टीम को मसाजिद कमेटी ने रोका, कहा- अभी कोर्ट का फैसला नहीं आया

admin

ज्ञानवापी सर्वे में क्या मिला और क्या दिखा, मीडिया नहीं फैलाएगी सनसनी... मुस्लिम पक्ष की याचिका पर जिला जज का आदेश



हाइलाइट्सएएसआई सर्वे की मियाद बढ़ाने की याचिका पर वाराणसी जिला जज का फैसला आज गुरुवार को अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने ASI को सर्वे करने से रोक दिया वाराणसी. ज्ञानवापी परिसर में चल रहे एएसआई सर्वे की मियाद बढ़ाने की याचिका पर वाराणसी जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश शुक्रवार को फैसला सुनाएंगे. वकीलों की हड़ताल के चलते पिछली बार सुनवाई टल गई थी. पिछली तारीख में मुस्लिम पक्ष ने मलबा और मिट्टी हटाने को लेकर आपत्ति जताई थी. मस्जिद पक्ष की आपत्ति पर आज मंदिर पक्ष जवाब पेश करेगा. बता दें कि एएसआई सर्वे को पूरा करने के लिए आठ हफ्ते का समय और वक्त मांगा है.

इससे पहले गुरुवार को एएसआई की 29 सदस्यीय टीम 35वें दिन भी ज्ञानवापी का सर्वे करने पहुंची थी. लेकिन मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें रोक दिया था. प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले का समाधान निकालने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. उनका कहना था कि जिला जज की अदालत ने सर्वे और उसकी रिपोर्ट जमा करने के लिए 2 सितंबर तक की इजाजत दी थी. सर्वे रिपोर्ट नहीं जमा की गई और जिला जज की अदालत से आठ सप्ताह का समय और मांगा गया है. मसाजिद कमेटी का कहना है कि जब तक अदालत का स्पष्ट आदेश नहीं आएगा, तब तक सर्वे का काम नहीं होने दिया जाएगा.

मसाजिद कमेटी के विरोध पर ASI अधिकारियों ने कहा कि सर्वे की मियाद बढ़ाने के लिए दी गई अर्जी पर शुक्रवारको सुनवाई होगी. ASI का कहना था कि कोर्ट की तरफ सर्वे पर रोक नहीं लगाई है, इसलिए सर्वे के लिए पहुंचे हैं. लेकिन काफी देर की बहस के बाद भी जब मसाजिद कमेटी के लोग राजी नहीं हुए तो टीम वापस लौट गई.
.Tags: Gyanvapi Masjid Survey, UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 09:35 IST



Source link