Gyanvapi Masjid Case Live: आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर सबकी निगाहें, जुमे की नमाज को देखते हुए यूपी में हाईअलर्ट

admin

Gyanvapi Masjid Case Live: आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर सबकी निगाहें, जुमे की नमाज को देखते हुए यूपी में हाईअलर्ट



लखनऊ. ज्ञानवापी मस्जिद- श्रृंगार गौरी विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार तीन बजे सुनवाई करेगा. मस्जिद परिसर की सर्वे रिपोर्ट सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकीं हुई है. इस बीच प्रदेश सरकार ने आज जुमे की नमाज को देखते हुए अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है. लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, आगरा समेत तमाम जिलों में विशेष ऐहतियात बरतने और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह न फैले इसके  निर्देश दिए गए हैं. ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के मद्देनजर शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम इलाकों में ज्यादा सुरक्षा रहेगी. साथ ही जुलूस और जलसे पर रोक लगा दी गई है. वाराणसी में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. प्रयागराज में पुलिस ने धर्मगुरुओं संग बैठक कर शांति व्यवस्था की अपील की है. साथ ही लखनऊ में मुस्लिम स्कॉलर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी लोगों से अपील की है कि जुमे की नमाज शांति से अदा करें. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. ज्ञानवापी मामला कोर्ट में है और जो फैसला अदालत करेगी उसका सभी सम्मान करेंगे. बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में दाखिल याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी शुक्रवार को अहम सुनवाई होगी. जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच दोपहर 12 बजे सुनवाई शुरू करेगी. आज की सुनवाई में स्वयंभू भगवान विशेश्वर यानी हिंदू पक्ष की ओर से सबसे पहले दलीलें पेश की जाएंगी. पिछली सुनवाई पर हिंदू पक्ष की बहस पूरी नहीं हो सकी थी. सबसे पहले हिंदू पक्ष अपनी बची हुई बहस पूरी करेगा. उसके बाद दोनों मुस्लिम पक्षकार अपनी दलीलें पेश करेंगे. अदालत को यह तय करना है कि 31 साल पहले 1991 में वाराणसी जिला कोर्ट में दायर वाद की सुनवाई हो सकती है या नहीं.अधिक पढ़ें …



Source link