वाराणसी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम रविवार देर शाम वाराणसी पहुंच गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह टीम सोमवार सुबह 7 बजे से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे शुरू करेगी. इसमें मस्जिद के वजूखाने को छोड़कर परिसर के बाकी हिस्सों का वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में वाराणसी की एक अदालत ने दो दिन पहले शुक्रवार को ही काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित मां श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष की मांग को स्वीकार करते हुए वजूखाने को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर का पुरातात्विक एवं वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने की अनुमति दी थी.
इसके लिए एएसआई की टीम रविवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंची और वाराणसी कमिश्नर से भी मुलाकात की. हिंदू पक्ष के सभी अधिवक्ता भी पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंचे हैं, जहां देर रात तक उनकी मीटिंग चली. हिन्दू पक्ष के वकील सुभाष नंदन ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद के वैज्ञानिक सर्वे का काम शुरू हो सकता है.
वाराणसी के डीएम बोले- कर रहे हैं जरूरी तैयारीइस संबंध में वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने कहा, ‘हमें एएसआई से जानकारी मिली है कि सर्वेक्षण कल से शुरू होगा…हमें अभी समय के बारे में नहीं बताया गया है…हम सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी तैयारियां कर रहे हैं.’
#WATCH | UP: “We got the information from ASI (Archaeological Survey of India) that the survey will begin tomorrow…we have not been told about the timings yet…we are doing all the necessary preparations in terms of security”: S Rajalingam, DM Varanasi on Gyanvapi case (23/07) pic.twitter.com/y1RxNeoNBe
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2023
.Tags: Gyanvapi Masjid, Gyanvapi Mosque, Kashi VishwanathFIRST PUBLISHED : July 23, 2023, 23:38 IST
Source link