अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. काशी (Kashi) के ज्ञानवापी का मामला चर्चा में है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में एएसआई सर्वे (ASI Survey) का आदेश दे दिया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार से फिर ज्ञानवापी (Gyanvapi Case) में एएसआई सर्वे का काम शुरू करेगी. वहीं हाईकोर्ट के फैलसे से नाराज मुस्लिम पक्ष ने इस फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना लिया है.
ज्ञानवापी पर लोवर कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक इस कानूनी लड़ाई के बीच ये पूरा मामला 12 पॉइंट में जानिए.
# 1991 में ज्ञानवापी को लेकर कानूनी लड़ाई शुरू हुई. हिन्दू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी पर मालिकाना हक के लिए रंगनाथ शर्मा, सोमनाथ व्यास और हरिहर पांडेय ने वाराणसी कोर्ट के मुकदमा दाखिल किया. हालांकि मुस्लिम पक्ष ने पूजा स्थल अधिनियम (प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट) का हवाला देकर इस मामले में रोक लगवा दी.
# 2018 में सुप्रीम के स्टे सम्बंधित एक आदेश के बाद 1991 के मामले को लेकर लोवर कोर्ट में फिर सुनवाई शुरू हुई.
# इस बीच अगस्त 2021 में पांच हिन्दू महिलाओं ने वाराणसी कोर्ट में याचिका दाखिल कर ज्ञानवापी में स्थित श्रृंगार गौरी और अन्य देव विग्रह के पूजा का अधिकार मांगा.
# 8 अप्रैल 2022 को वाराणसी कोर्ट ने इस मामले में कमीशन के कार्रवाई का आदेश जारी किया.
# 2022 में अप्रैल के महीने में ही कोर्ट कमिश्नर के निगरानी में कमीशन की कार्रवाई शुरू हुई और वजुखाने में कथित शिवलिंग सामने आया.
# 13 मई 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश जारी किया और डीएम को अंदर के क्षेत्र में सुरक्षा मुहैया कराने को कहा.
# 20 मई 2022 को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट ट्रांसफर कर दिया.
# 14 अक्टूबर 2022 को वाराणसी जिला न्यायालय ने कार्बन डेटिंग की याचिका खारिज की.
# 12 मई 2023 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कथित शिवलिंग की आधुनिक तकनीक से उम्र जांचने के आदेश दिया.
# 19 मई 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के इस फैसले पर रोक लगा दी.
# 21 जुलाई को वाराणसी जिला अदालत ने इस मामले में ASI सर्वे का आदेश जारी किया.
# 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई तक रोक लगा दी और मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया.
.Tags: Gyanvapi controversy, Gyanvapi Masjid Survey, Gyanvapi Mosque, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 15:45 IST
Source link