अयोध्या: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है. ज्ञानवापी मामले में मूल वाद में हिंदू पक्ष को तगड़ा झटका लगा है. सिविल जज सीनियर डिवीजन के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने हिंदू पक्ष की प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है. हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी परिषद में एडिशनल ASI सर्वे की मांग की थी. इतना ही नहीं हिंदू पक्ष ने सेंट्रल डोम के लगभग 100 फीट नीचे शिवलिंग होने का दावा भी किया था. इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने खुदाई करा कर ASI सर्वे की मांग का विरोध किया था. कोर्ट का फैसला आने के बाद अयोध्या के संतों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
अयोध्या संत समिति के महामंत्री पवन दास शास्त्री ने कहा, “जिला अदालत से याचिका खारिज हुआ है. इसके बाद हम लोगों के पास बहुत सारे विकल्प हैं. हम हाई कोर्ट जाएंगे. हमारी याचिका खारिज होने से हमारा पक्ष कमजोर नहीं होने वाला है. वह ज्ञानवापी है ज्ञानवापी था और ज्ञानवापी रहेगा. उसे हम प्राप्त करके ही रहेंगे. कानूनी प्रक्रिया में कभी-कभी कोई कमी रह जाती है. हम आशावादी हैं. हमें नहीं समझना चाहिए की हिंदू पक्ष की हार हुई है. रामलला के पक्ष में भी लगातार हुई है. उतार चढ़ाव लेकिन अंत में राम लला के पक्ष में फैसला आया था. ज्ञानवापी मामले पर भी हिंदू पक्ष में फैसला आएगा. हम ज्ञानवापी को प्राप्त करके रहेंगे.
राष्ट्रवादी बाल संत दिवाकर आचार्य ने बताया कि हिंदू समाज न्याय के लिए निरंतर अपमानित किया जा रहा है. हिंदू आस्था पर चोट पहुंचाई जा रही है. न्याय प्रणाली व्यवस्था को यह समझना चाहिए कि अटकाने भटकाने और लटकाने से कुछ भी नहीं होने वाला है. इससे हिंदू आस्था और भी मजबूत होगी. खारिज याचिका के आधार पर हाई कोर्ट जाएंगे और चैलेंज करेंगे. ASI सर्वेक्षण एक ऐसा विषय है जो सभी को न्याय दिलाने का काम करता है. ज्ञानवापी में भगवान विश्वेश्वर नाथ विराजमान हैं. उसका भी राम जन्म भूमि के तर्ज पर फैसला आएगा.
स्थानीय संत सीताराम दास का ने कहा कि यह फैसला चौंका देने वाला है. प्रार्थना पत्र को खारिज करना दुखद और चिंतनीय है. इससे सनातनी घबराने वाले नहीं हैं. सनातनी आगे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा. सर्वेक्षण से सिद्ध हो जाता की ज्ञानवापी पर शिव विराजमान हैं.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya News Today, Local18, Mathura Krishna Janmabhoomi Controversy, Up news today hindi, UP news updatesFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 17:26 IST