ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची 4 महिलाएं, कर डाली ये बड़ी मांग, जानें क्या है मामला

admin

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची 4 महिलाएं, कर डाली ये बड़ी मांग, जानें क्या है मामला

वाराणसीः यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर केस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया. चार महिलाएं अपनी याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचीं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मांग की है कि, बनारस के ज्ञानवापी परिसर से जुड़े 15 मुकदमों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर किया जाए. इसके साथ ही याचिकाकर्ता महिलाएं ज्ञानवापी में दर्शन और पूजा का अधिकार मांग रही हैं.वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर से जुड़े तकरीबन 15 केस जिला अदालत और सिविल जज की अदालत में लंबित हैं. इसमें जिला अदालत में 9 और सिविल जज की अदालत में 6 मामले लंबित हैं. उन्हीं मुकदमों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की मांग की गई है. जिससे की सभी मुकदमें एक ही जगह एक साथ चलें. महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि इन मामलों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया जाना चाहिए. इसके साथ ही अन्य मांगें भी की गई हैं.FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 09:43 IST

Source link