IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच के बीच पहले टी20 मुकाबले में महज कुछ ही घंटे हैं. मुकाबला ग्वालियर में होने जा रहा है, जहां हाई सिक्योरिटी देखने को मिली. इसके बावजूद बांग्लादेश की टीम दहशत में नजर आई और नवाज के लिए मस्जित जाना भी कैंसिल कर दिया. जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में भारत के साथ टी-20 मैच से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम शुक्रवार को शहर की मोती मस्जिद नहीं गई और इसके बजाय अपने होटल में नमाज अदा की.
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
बांग्लादेश टीम के बारे में यह जानकारी पुलिस के अधिकारी द्वारा दी गई. ग्वालियर जोन के महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने फोन पर पीटीआई को बताया, ‘हमने मोती मस्जिद के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, लेकिन बांग्लादेश की टीम नहीं आई. किसी संगठन ने उनके दौरे को बाधित करने का आह्वान नहीं किया.’
ये भी पढ़ें.. IND vs BAN: हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड, क्या तोड़ पाएंगे सूर्या? इतिहास रचने का गोल्डन चांस
होटल से महज 3 किलोमीटर दूर है मस्जिद
ग्वालियर में फेमस मोती मस्जिद शहर के फूलबाग इलाके में स्थित है. होटल से मस्जिद की दूरी महज 3 किलोमीटर ही है. लेकिन अगस्त में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में कई संगठनों ने बांग्लादेश का विरोध किया था. कुछ संगठनों द्वारा मैच के दिन ‘ग्वालियर बंद’ का आह्वान किया था. जिसके बाद प्लेयर्स की वजह से सुरक्षा इंतजाम और भी कड़े कर दिए गए थे.
2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी थे तैनात
पुलिस द्वारा जानकारी में बताया गया, ‘मस्जिद न जाने का फैसला टीम के प्रबंधन स्तर पर लिया गया हो सकता है. शहर काजी (शहर के शीर्ष मुस्लिम धर्मगुरु) होटल पहुंचे और दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे के बीच बांग्लादेशी क्रिकेटरों को ‘नमाज-ए-जुमा’ (शुक्रवार की नमाज) अदा की. महज 3 किमी से अधिक की दूरी पर मेहमान टीम को सुरक्षा प्रदान करना हमारी तरफ से कभी कोई मुद्दा नहीं रहा. मैच के लिए 2500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. दोपहर 2 बजे से सड़कों पर पुलिसकर्मी दर्शकों के घर पहुंचने तक तैनात रहेंगे.