गाजियाबाद. वर्तमान में सबसे जरूरी किसी चीज की बात की जाए तो वह है इंटरनेट. हर काम आजकल इंटरनेट के जरिए होते हैं. यह आम जीवन का हिस्सा बन गया है और इसके बिना काम अटकने लगे हैं. जाहिर है डेटा आज हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण असेट बन चुका है. यही कारण है कि बिजली, पानी जैसी मूलभूत चीजों की चोरी के बाद लोगों ने डेटा चुराना भी शुरू कर दिया है. दरअसल आम जन की जरूरत बन चुके इंटरनेट के पैकेज भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. गाजियाबाद से डेटा चोरी का ऐसा ही एक अनूठा मामला सामने आया है. पुलिस ने डेटा चोरी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है.
गाजियाबाद के लोनी इलाके की ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस और एसओजी पुलिस ने इंटरनेट चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सलमान नाम का यह व्यक्ति देश की सबसे बड़ी कंपनी जिओ के फाइबर केबल में सेंध लगाकर डेटा चोरी कर रहा था. पुलिस के अनुसार सलमान जिओ कंपनी के फाइबर केबल में सेंध लगाकर डेटा चोरी करता था और आगे लोगों को कनेक्शन देकर डेटा बेचता था. पुलिस ने उसके कब्जे से राउटर, वायर और अन्य उपकरण जब्त किए है, जिन्हें वह अन्य लोगों को कनेक्शन देने में इस्तेमाल करता था.
पुलिस को साथियों की तलाश
इस डेटा चोरी में सलमान के साथ और लोग भी शामिल थे जो लोगों तक चोरी का डेटा पहुंचाते थे. ऐसे में पुलिस सलमान से पूछताछ करके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं कम्पनी का ही कोई कर्मचारी तो इसमें शामिल नहीं हैं.
आपके शहर से (गाजियाबाद)
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Ghaziabad News, Internet, Internet Data, News18 uttar pradesh, Uttar pradesh news today
Source link