Gus Atkinson deadly bowling just like james anderson took 7 wickets in england vs west indies 1st test | ENG vs WI 1st Test : इंग्लैंड को मिला एंडरसन जैसा खूंखार गेंदबाज, जिमी के फेयरवेल टेस्ट में लगाया विकेटों का अंबार

admin

Gus Atkinson deadly bowling just like james anderson took 7 wickets in england vs west indies 1st test | ENG vs WI 1st Test : इंग्लैंड को मिला एंडरसन जैसा खूंखार गेंदबाज, जिमी के फेयरवेल टेस्ट में लगाया विकेटों का अंबार



Gus Atkinson 7 Wickets vs West Indies : वेस्टइंडीज की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में है. पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. यह मुकाबला टेस्ट क्रिकेट के वर्तमान में सबसे महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन का आखिरी टेस्ट है. एंडरसन की विदाई से पहले इंग्लिश टीम को उनके जैसा खूंखार गेंदबाज मिल गया है. डेब्यू टेस्ट खेल रहे 26 साल के गस एटकिंसन ने विंडीज के बल्लेबाजों को सांस तक लेने का मौका नहीं दिया और एक-एक करके 7 शिकार किए. उन्होंने दिग्गज एंडरसन के सामने ही उनके जैसी खतरनाक गेंदबाजी करते हुए विंडीज टीम को तहस-नहस कर दिया.
कप्तान से लेकर लोअर ऑर्डर तक को लौटाया
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने विपक्षी कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (6 रन) को ही सबसे पहले अपना शिकार बनाया. इसके बाद वह रुके ही नहीं और एक-एक करके विकेट चटकाते गए. हालांकि, एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 88/3 था, लेकिन इसके बाद बाकी 7 बल्लेबाज सिर्फ 33 रन जोड़ सके. पूरी टीम 121 रन पर ढेर हो गई. एटकिंसन ने 12 अपनी ओवर की बॉलिंग के दौरान 45 रन देकर 7 विकेट झटके. विंडीज के मिकाइल लुइस ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. अलिक अथानाजे 23 रन और कवेम हॉज 24 रन बनाकर आउट हुए. बाकी बल्लेबाज तो मानो मैदान का चक्कर लगाकर वापस लौट गए.
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2024
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2024
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2024
इंग्लैंड के पास 68 रन की बढ़त
पहले दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने 68 रन की बढ़त भी ले ली है. स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 189/3 रहा. वेस्टइंडीज को 121 रन पर ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली से शानदार बैटिंग देखने को मिली. हालांकि, वह अनलकी रहे और 76 रन के स्कोर पर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 14 चौके शामिल रहे. बेन डकेट 3 रन बनाकर चलते बने. वहीं, ओली पॉप ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 57 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने से पहले उन्हें जेसन होल्डर ने अपना शिकार बनाया. जो रूट (15 रन*) और हैरी ब्रूक (25 रन*) नाबाद लौटे. दूसरे दिन इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि उसके बल्लेबाज एक बड़ी बढ़त लेने में कामयाब रहें.
एंडरसन ने भी लिया विकेट
अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे जेम्स एंडरसन भी 1 विकेट लेने में कामयाब रहे. उन्होंने जेडेन सील्स को 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया. टेस्ट फॉर्मेट में एंडरसन का यह 701वां विकेट है. बता दें कि यह अनुभवी पेसर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर है. दूसरी पारी में अगर वह 8 विकेट चटकाते हैं तो शेन वॉर्न (708 विकेट) को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर आ जाएंगे.



Source link