Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 04, 2025, 09:14 ISTMagh Gupt Navratri 2025: साल में 4 बार नवरात्रि आती है. जिसमें दो गुप्त नवरात्रि होंती है. इन दिनों माघ माह की गुप्त नवरात्रि चल रही हैं. गुप्त नवरात्रि में कुछ उपाय करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. जिससे ध…और पढ़ेंX
गुप्त नवरात्रिअयोध्या: हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. जिसमें चैत्र नवरात्रि दूसरा शारदीय तथा दो गुप्त नवरात्रि होते हैं. यह पर्व मां दुर्गा को समर्पित होता है. गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के 10 महाविद्याओं की उपासना करने का विधान है. साथ ही ऐसा करने से जीवन में सुख समृद्धि में वृद्धि भी होती है. गुप्त नवरात्रि विशेषकर तंत्र विद्या सीखने वाले लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. अगर आप भी गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं, तो गुप्त नवरात्रि पर घर में कुछ खास उपाय करने होंगे. ऐसा करने से घर परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है. तो चलिए जानते हैं गुप्त नवरात्रि के दौरान कौन-कौन से उपाय करने चाहिए.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. गुप्त नवरात्रि तंत्र विद्या सीखने वाले लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. साथ ही गुप्त नवरात्रि के दौरान कुछ खास उपाय किया जाए तो इससे माता जगत जननी जगदंबा प्रसन्न भी होती हैं और जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति भी मिलती है.
अगर आप भी माघ माह के गुप्त नवरात्रि में अखंड ज्योति अपने घरों में जलते हैं. प्रतिदिन मां दुर्गा की पूजा आराधना करते हैं. उनका फल अर्पित करते हैं. कन्या को प्रसाद अर्पित करते हैं. तो ऐसा करने से घर में हमेशा पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. साथ ही माता दुर्गा का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
अगर आप वैवाहिक जीवन में खुशहाली चाहते हैं, तो फिर गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा को 16 श्रृंगार अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख शांति की प्राप्ति होती है. तथा वैवाहिक जीवन में खुशियां रहती हैं. रिश्ते भी मजबूत होते हैं.
गुप्त नवरात्रि में एक गुलाब के फूल में कपूर का एक टुकड़ा डालकर माता दुर्गा को अर्पित करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से धन की समस्या से छुटकारा मिलता है.
इसके अलावा गुप्त नवरात्रि में दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए. इस पाठ को करने से रुका हुआ कार्य पूरा होता है. साथ ही धन लाभ के योग भी बनते हैं.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :February 04, 2025, 09:12 ISThomedharmगुप्त नवरात्रि पर कर लिजिए ये अचूक उपाय, सालभर होगी धनवर्षा!Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.