गुजरात से पंजाब तक, डिलीवरी के लिए गर्भवती महिलाओं की पहली पसंद है यूपी का ये सरकारी हॉस्पिटल

admin

comscore_image

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 110 में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भंगेल अपनी बेहतरीन सेवाओं और एक्सपर्ट की देखभाल के कारण गर्भवती महिलाओं की पहली पसन्द बन गया है. हर महीने यहां 200 से 250 महिलाओं की सक्सेसफुल डिलीवरी कराई जाती है. नोएडा के अलावा गाजियाबाद और बुलंदशहर सहित दूर-दराज के शहरों और राज्यों से भी महिलाएं इस अस्पताल में इलाज और डिलीवरी के लिए आती हैं. डॉ. मीरा पाठक इस अस्पताल की विशेषज्ञ गायनेकोलॉजिस्ट हैं.

डॉक्टर मीरा ने कहा, “हमारे पास आने वाले मरीजों को फायदा होता है. सफल प्रसव होता है. जिसके कारण उनका विश्वास जगा है. ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है.” उन्होंने यह भी बताया कि जिला अस्पताल से दिल्ली रेफर किए जाने वाले कई केस उनके अस्पताल तक पहुंचते हैं.

दूर-दराज के मरीजों का विश्वासहाल ही में एक अनोखा मामला तब देखने को मिला जब गुजरात के मोरबी में रहने वाली रिंकू कुमारी अपने दूसरे बच्चे की डिलीवरी के लिए सीएचसी भंगेल पहुंचीं. इसके पीछे की कहानी कुछ इस तरह है कि रिंकू कुमारी की मां नोएडा में रहती हैं और उन्होंने इस अस्पताल की कभी तारीफ सुनी थी. ऐसे में उन्होंने निर्णय लिया कि वो अपनी बेटी की पहली डिलीवरी अपनी देख-रेख में यहीं करवाएंगी. बच्चे की सफल डिलीवरी से उनका विश्वास बढ़ा और फिर तीन साल बाद दूसरे बच्चे की डिलीवरी के दौरान भी मां-बेटी और पूरे परिवार ने फैसला किया कि वो इस बार भी इसी अस्पताल की सेवाएं लेंगे. सभी लोग गुजरात से 1,000 किलोमीटर की यात्रा कर केवल डिलीवरी के लिए यहां आए और उनकी सफल डिलिवरी हुई.

महिला ने की अस्पताल और डॉक्टर की तारीफरिंकू कुमारी ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि यहां इलाज और देखभाल का स्तर बेहद अच्छा है. मेरा ये दूसरा बच्चा ऑपरेशन से हुआ है. डॉक्टर और स्टाफ अच्छे देख रेख करते हैं. अगर भविष्य में तीसरा बच्चा होगा तो उसकी डिलीवरी भी यहीं कराऊंगी. इसके साथ ही डॉ. मीरा ने एक और अन्य मामला साझा करते हुए बताया कि दो साल पहले पंजाब की एक महिला ने सीएचसी के बारे में सुनकर यहां डिलीवरी कराई थी. उन्होंने कहा, “यह गर्व की बात है कि इतनी दूर-दराज के लोग हमारे अस्पताल पर विश्वास करते हैं. हमारी टीम मरीजों की देखभाल और इलाज के लिए हमेशा पूरा ध्यान रखती है.”

मध्यम और गरीब वर्ग के लिए पहली पसंदहम आपको बता दें कि आज से करीब 11 साल पहले ये सिर्फ एक डिस्पेंसरी थी जिसके बाद यहां मरीज बढ़े तो इसे सीएचसी के रूप में विकसित किया गया. अब यहां हर महीने ढाई सौ के करीब महिलाओं की डिलीवरी की जाती है. इससे बड़ी बात ये है कि यहां मध्यम और गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं के लिए ये अस्पताल पहली पसंद है. जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के आंकड़ों के मुताबिक अगर देखा जाए तो इस सीएचसी का आंकड़ा ज्यादा है. बेहतर इलाज के लिए लोग इसे पसन्द करते हैं.
Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 23:53 IST

Source link