गुजरात पर बड़ी जीत से खिल उठा RCB की कप्तान का चेहरा, ऋचा-एलिस की जमकर की तारीफ

admin

गुजरात पर बड़ी जीत से खिल उठा RCB की कप्तान का चेहरा, ऋचा-एलिस की जमकर की तारीफ



Smriti Mandhana Statement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की. 14 फरवरी को हुए सीजन के पहले ही मैच में RCB ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ इतिहास का सबसे सफल रन-चेज कर लिया. RCB ने वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराने के लिए 202 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा किया. RCB की इस जीत के हीरो रहीं ऋचा घोष, जिन्होंने 27 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए और 9 गेंदें रहते जीत हासिल कर ली. ऋचा को इस मैच विनर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया. कप्तान स्मृति मंधाना RCB की इस जीत से काफी खुश दिखीं.
RCB के नाम हुआ रिकॉर्ड
यह दूसरी बार था जब किसी टीम ने महिला टी20 में 200 से अधिक के लक्ष्य का पीछा किया. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 2023 में नॉर्थ सिडनी ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 213 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. मुंबई इंडियंस (MI) के पास विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड था, लेकिन आरसीबी ने 2023 के चैंपियन से अब यह रिकॉर्ड छीन लिया है.
ऋचा-एलिस ने जिताया मैच
202 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके सिर्फ 14 रन पर ही दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद एलिस पैरी (57 रन) ने राघवी बिस्ट (25) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की. पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आईं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष अलग ही लय में दिखीं. ऋचा ने अपनी टीम को जीत दिलाकर ही राहत की सांस ली. ऋचा ने 27 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली.
कप्तान से मिली तारीफ
कप्तान मंधाना ने ऋचा घोष और एलिस पैरी की मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा,  ‘मैं वास्तव में खुश हूं कि हम जीत की ओर थे. जिस तरह से रिचा और पैज (परी) ने बल्लेबाजी की, उसे देखना अद्भुत था. (मध्य क्रम की बल्लेबाजीप विराट ने खा, देखने में शानदार, वे नेट्स में ऐसा करते रहे हैं। वास्तव में खुश हूं कि चीजें ठीक रहीं। पहली पारी के बाद, हमें पता था कि गेंदबाजी करना मुश्किल होगा, इसलिए हमेशा लगा कि हम खेल में हैं.’



Source link