IPL 2025, GT vs MI: गुजरात टाइटंस (GT) ने शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रन से हरा दिया. इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या और गुजरात टाइटंस (GT) के स्पिनर आर शाई किशोर के बीच गरमा-गर्मी देखने को मिली, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हार्दिक पांड्या को कैमरे के सामने आर शाई किशोर के लिए आपत्तिजनक शब्द बोलते भी देखा गया.
गुजरात के इस खिलाड़ी से भिड़ गए पांड्या
यह घटना मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान 15वें ओवर की है. फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और गुजरात टाइटंस के स्पिनर आर साई किशोर एक-दूसरे से भिड़ गए. यह झड़प इतनी उग्र थी कि हार्दिक पांड्या ने स्पिनर को एक आपत्तिजनक शब्द तक कह दिया. कैमरे में हार्दिक पांड्या के होठों की हरकत से यह साफ पता चल रहा था. मामले को आगे बढ़ता देख अंपायरों को भी बीच-बचाव करना पड़ गया.
(@StarSportsIndia) March 29, 2025
ड्रामा कब शुरू हुआ?
यह ड्रामा तब शुरू हुआ, जब मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस को दबाव में ला दिया. उस समय कुछ शॉट या कुछ विकेट लेने से मैच का रुख बदला जा सकता था. मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में आर साई किशोर ने हार्दिक पांड्या को पहली दो गेंदें डॉट डाल दीं, इसके बाद तीसरी गेंद पर बल्लेबाज ने चौका जड़ दिया. ओवर की चौथी गेंद भी डॉट बॉल थी और यहीं पर ड्रामा हुआ. हार्दिक पांड्या पर आर साई किशोर दबाव डालना चाहते थे, इसलिए उन्होंने उन्हें घूरकर देखना शुरू कर दिया.
मैदानी अंपायरों को दखल देना पड़ा
हार्दिक पांड्या भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने गेंदबाज को कुछ अपशब्द कहे. आर साई किशोर ने भी ऑलराउंडर को कुछ अपशब्द कहे और तब तक मैदानी अंपायरों को दखल देकर दोनों खिलाड़ियों को अलग करना पड़ा. मैच के बाद आर साई किशोर से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पूरे मामले को तूल नहीं देते हुए कहा कि हार्दिक उनका अच्छा दोस्त है और वे बस क्रिकेट का खेल ईमानदारी और ईमानदारी से खेल रहे थे. साई किशोर ने कहा, ‘वह (हार्दिक पांड्या) मेरा अच्छा दोस्त है, मैदान के अंदर ऐसा ही होना चाहिए, लेकिन हम चीजों को व्यक्तिगत रूप से नहीं लेते हैं.’