गुजरात के आए बुरे दिन… दूसरी बार भी मिली हार, मुंबई ने डंके की चोट पर भरी हुंकार| Hindi News

admin

गुजरात के आए बुरे दिन... दूसरी बार भी मिली हार, मुंबई ने डंके की चोट पर भरी हुंकार| Hindi News



WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने हुंकार भर दी है. आरसीबी के बाद गुजरात की बखिया मुंबई ने भी उधेड़ दी. मुंबई इंडियंस ने गुजरात को एकतरफा अंदाज में 5 विकेट से मात दी. मुकाबले में गुजरात की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही नाजुक नजर आई. हालांकि, कप्तान कौर का बल्ला नहीं बोला, लेकिन मुंबई की तरफ से नेट सीवर ब्रंट ने मैच जिताऊ पारी खेल टीम को जीत का टॉनिक दिला दिया है. 
पिछला मैच हारा था गुजरात
गुजरात को पिछले मैच में आरसीबी से करारी हार का सामना करना पड़ा. अब टीम पर हार का भार डबल हो चुका है.  मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गेंदबाज भूखे शेर की तरह गुजरात की टीम पर टूट पड़े. गुजरात ने महज 50 के भीतर ही अपने 5 बल्लेबाजों को खो दिया था. बेथ मूनी और लौरा वालवार्ट जैसी धुरंधर बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हुईं.
हरलीन देओल आईं काम
मुंबई की तरफ से हरलीन देओल काम आईं. उन्होंने 32 रन की शानदार पारी खेली. इसके अलावा केशवी गौतम ने भी 20 रन ठोके. जैसे-तैसे गुजरात की टीम स्कोरबोर्ड पर 120 रन लगाने में कामयाब हुई. जिसके बाद ही मुंबई का पलड़ा पूरी तरह भारी नजर आ रहा था. 
ये भी पढ़ें… खुशखबरी: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले के लिए फिट घातक पेसर, कप्तान ने किया कंफर्म
5 विकेट से जीती मुंबई
मुंबई की टीम 121 रन का लक्ष्य होने पर भी अपने 5 विकेट गंवा बैठी. लेकिन नेट सीवर ब्रंट ने क्रीज पर खूंटा गाड़ लिया था. कौर महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. ब्रंट ने 57 रन की मैच विनिंग पारी को अंजाम दिया. मुंबई ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर खाता खोल दिया है. 



Source link