गुजरात का दमदार कमबैक, देखती रह गईं कप्तान स्मृति मंधाना, आरसीबी ने लगा दी हार की हैट्रिक| Hindi News

admin

गुजरात का दमदार कमबैक, देखती रह गईं कप्तान स्मृति मंधाना, आरसीबी ने लगा दी हार की हैट्रिक| Hindi News



WPL: महिला प्रीमियर लीग में शानदार शुरुआत करने वाली आरसीबी की टीम बैकफुट पर आ चुकी है. यूपी से हार झेलने के बाद गुजरात ने भी आरसीबी पर हाथ धो लिए हैं. कप्तान एश्ले गार्डनर ने मैच विनिंग पारी खेल आरसीबी को धूल चटा दी. गुजरात ने आसानी से 6 विकेट से मैच जीतकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. आरसीबी को सात विकेट पर 125 रन पर रोकने के बाद गुजरात की टीम ने 16.3 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
गार्डनर की मैच विनिंग पारी
गुजरात की कप्तान गार्डनर ने 31 गेंद में 58 रन की पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े. गार्डनर ने फोबे लिचफील्ड (नाबाद 30) के साथ चौथे विकेट के लिए 36 गेंद में 51 रन की साझेदारी कर मैच को आरसीबी को जीत से दूर कर दिया. आरसीबी की यह लगातार तीसरी हार है. आरसीबी के लिए रेणुका सिंह ठाकुर और जॉर्जिया वेरहैम ने दो-दो विकेट चटकाये। इससे पहले डिएंड्रा डॉटिन (31 रन पर दो विकेट) और बायें हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर (16 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात की टीम ने आरसीबी को उसके सबसे कम स्कोर के बराबरी पर रोक दिया. 
आरसीबी की बैटिंग फुस्स
गुजरात के खिलाफ आरसीबी की बल्लेबाजी फुस्स नजर आई. मंधाना का जादू नहीं चला और टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखरा नजर आया. लेकिन कनिका आहूजा (28 गेंदों पर 33 रन) और राघवी बिष्ट (19 गेंदों पर 22 रन) ने चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 48 रन जोड़े. लक्ष्य का पीछा करते हुए बेथ मूनी और दयालन हेमलता ने शुरुआती ओवरों में संभल का बल्लेबाजी की लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक सकीं.
ये भी पढ़ें… ‘लाहौर में लाइट ठीक है या नहीं…’ हैरी ब्रूक ने पैर पर मार ली कुल्हाड़ी, गावस्कर कर रहे गजब बेइज्जती
आरसीबी की लगातार तीसरी हार
महिला प्रीमियर लीग का आगाज आरसीबी ने लगातार दो जीत के साथ किया था. लेकिन तीसरे मैच में हार के बाद से आरसीबी कमबैक करने में कामयाब नहीं हो पा रही है. पिछले मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन यूपी की टीम ने सुपर ओवर में आरसीबी को हराकर मुश्किलें बढ़ा दी थीं.



Source link