नोएडा. उतर प्रदेश के दादरी के मिहिर भोज कॉलेज (Mihir Bhoj College, Dadri) में रविवार को आयोजित गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत (Gurjar Swabhiman Mahapanchayat) में गुर्जर समाज के लोगों ने दीपावली का त्योहार नहीं मनाने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं का सामाजिक और राजनीतिक बहिष्कार करने का फैसला किया. राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनंतराम तंवर ने कहा कि गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत में निर्णय किया गया कि देश का गुर्जर समाज इस बार दीपावली (Diwali) नहीं मनाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के सभी नेताओं का सामाजिक एवं राजनीतिक बहिष्कार किया जाएगा. राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर जिले में पंचायत करेगी.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महापंचायत को रोकने का प्रयास किया. दादरी में आयोजित गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत को समर्थन देने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव भी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पंचायत में नहीं जाने दिया. हालांकि, शिवपाल यादव ने मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
कई प्रांतों के गुर्जर समुदाय के लोग शामिल हुए थेसम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण के समय शिलापट्ट से गुर्जर शब्द हटाए जाने से आक्रोशित गुर्जर समाज के लोगों ने रविवार को एक महापंचायत की, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. महापंचायत में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित कई प्रांतों के गुर्जर समुदाय के लोग शामिल हुए थे.
तेजपाल नागर के नामों पर भी कालिख पोत दी गई थीबता दें कि पिछले महीने सीएम योगी ने ग्रेटर नोएडा में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया था. इसके बाद से ही सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर राजनीति तेज हो गई है. तब सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के नीचे लगे शिलापट्ट पर लिखे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर किसी ने काले रंग से पेंट कर दिया था. इससे ग्रेटर नोएडा में तनाव पैदा हो गया था. सोशल मीडिया पर वायरल घटना के कथित वीडियो के मुताबिक, आदित्यनाथ के अलावा, भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर और दादरी के विधायक तेजपाल नागर के नामों पर भी कालिख पोत दी गई थी.
(इनपुट- भाषा)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link