Gujarat Giants did this first time in 3 seasons of WPL UP Warriorz lost in first match RCB TOP in Points Table | गुजरात ने तीन सीजन में पहली बार किया ये कमाल, यूपी पहले मैच में हारा, RCB नंबर-1

admin

Gujarat Giants did this first time in 3 seasons of WPL UP Warriorz lost in first match RCB TOP in Points Table | गुजरात ने तीन सीजन में पहली बार किया ये कमाल, यूपी पहले मैच में हारा, RCB नंबर-1



Gujarat Giants vs UP Warriorz: गुजरात जाएंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रविवार (16 फरवरी) को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. उसने तीन सीजन में पहली बार रन चेज करते हुए जीत हासिल की है. गुजरात ने इस सीजन अपने दूसरे मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. यह दो मैचों में उसकी पहली जीत है. गुजरात को पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
शुरुआती झटकों के बाद गुजरात ने पकड़ी रफ्तार
कप्तान एश्ले गार्डनर ने टूर्नामेंट में लगातार दो अर्धशतक लगाकर जाएंट्स की आसान जीत की नींव रखी. उन्होंने दो शुरुआती विकेटों के नुकसान और धीमी शुरुआत के बाद 32 गेंदों में 52 रन बनाए. गार्डनर ने तीसरे विकेट के लिए लाउरा वोल्वार्ड्ट के साथ 55 रनों की साझेदारी की. ओपनर बेथ मूनी खाता नहीं खोल सकीं. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आईं दयालन हेमलता भी शून्य पर आउट हो गईं. वोल्वार्ड्ट ने 22 रन बनाए. उन्हें सोफी एक्लेस्टोन ने आउट कर दिया.
ये भी पढ़ें: भारत के मैच में बरसेंगे रन या बॉलर्स उगलेंगे आग, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दुबई की पिच पर आया बड़ा अपडेट
गार्डनर, हरलीन और डॉटिन का कमाल
गार्डनर 12वें ओवर में ताहलिया मैक्ग्रा की गेंद पर आउट हुई थीं. किरण नवगिरे ने उनका कैच लिया. गार्डनर ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके आउट होने तक हरलीन देओल ने अपनी आंखें सेट कर ली थीं और जैसे ही डिएंड्रा डॉटिन पहुंचीं उन्होंने भी जोरदार रन बनाना शुरू कर दिया. हरलीन ने 30 गेंदों में 34 रन की संयमित पारी खेली, जबकि डिएंड्रा ने 18 गेंदों में 33 रनों की तूफानी पारी खेली. दोनों ने नाबाद रहते हुए टारगेट को हासिल कर लिया. गुजरात ने 18 ओवरों में 4 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
ये भी पढ़ें: धोनी का आखिरी IPL…क्या रिटायर होने वाले हैं माही? BCCI के पोस्ट ने मचाई सनसनी
प्रिया मिश्रा ने बरपाया कहर
इससे पहले यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 143 रन बनाए थे. कप्तान दीप्ति शर्मा ने उसके लिए 27 गेंदों में सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. युवा खिलाड़ी प्रिया मिश्रा गेंद के साथ जाएंट्स के लिए शानदार रहीं. उन्होंने अपने चार ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट लिए. प्रिया ने दीप्ति, ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस के बड़े विकेट लिए. गार्डनर और डिएंड्रा डॉटिन को 2-2 सफलता मिली.
 

 
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 16, 2025
 

— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 16, 2025
 
WPL अंक तालिका अपडेट
इस जीत के साथ गुजरात जाएंट्स की टीम अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसके 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ 2 अंक हैं. बाकी 4 टीमों ने अभी तक एक-एक मैच खेले हैं. आरसीबी 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स के खाते में भी दो अंक हैं और वह तीसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स का खाता नहीं खुला है और दोनों टीमें क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर है.



Source link