GRP के पास रोते-रोते पहुंची महिला, बोली – ‘मेरे साथ…’, स्टेशन पर मच गई भागमभाग – Woman weeping bitterly went to GRP in DDU junction made emotional request passengers seen stampede like situation in platform unbelievably

admin

3 घंटे में कोलकाता से चेन्नई, किराया बस 600! IIT के साथ मिलकर बन रही नायाब कार

Last Updated:February 25, 2025, 23:46 ISTVaranasi Latest News : नई दिल्ली से पटना जा रही मगध एक्सप्रेस में अंजली शाह सफर कर रही थीं. ट्रेन जैसे ही दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर पहुंची, वह काम से स्टेशन पर उतरीं. इसी बीच उनका पोता खो गया. वह थोड़ी देर तक ब…और पढ़ें
डीडीयू जंक्शन पर उमड़ी भीड़ के बीच पांच वर्षीय आर्यन को जीआरपी ने ढूंढ निकाला, परिजनों से मिलवाया.. हाइलाइट्समहिला का पोता स्टेशन पर खो गया थाजीआरपी ने पांच घंटे में बच्चे को ढूंढाबच्चे को पाकर नानी ने राहत की सांस लीवाराणसी. महाकुंभ के श्रद्धालुओं की डीडीयू जंक्शन पर उमड़ी भीड़ के बीच अपनों से बिछड़े पांच वर्षीय आर्यन को जीआरपी ने मिलाया. अपनों से मिलने के बाद बच्चे का चेहरा खिल उठा. परिजन ने भी राहत की सांस ली. आर्यन अपनी नानी के साथ दिल्ली से पटना जा रहा था. इसी दौरान डीडीयू जंक्शन पर अपनी नानी से बिछड़ गया था.

दरअसल 20802 मगध एक्सप्रेस से पांच वर्षीय आर्यन अपनी नानी अंजली शाह के साथ दिल्ली से पटना जा रहा था. इसी बीच भीड़ के कारण अंजली शाह डीडीयू जंक्शन पर ही आर्यन के साथ उतर गईं. ट्रेन से उतरने के दौरान अंजली शाह ने आर्यन को कुछ सामान के साथ बैठाकर बचे हुए अन्य बैग्स को उतारने के लिए ट्रेन में पहुंची. ट्रेन से वो बाहर आईं तो उन्होंने देखा आर्यन कहीं लापता हो गया है. आनन-फानन में उन्होंने इसी सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी ने बच्चे को ढूंढना प्रारंभ किया. करीब पांच घंटे के प्रयास के बाद जीआरपी ने बच्चे को ढूंढ लिया और उसके नानी को सुपुर्द कर दिया. बच्चे को वापस पाकर अंजली शाह ने जहां राहत की सांस ली, वहीं आर्यन के भी चेहरे पर मुस्कान लौट आई.

मुस्लिम युवती ने मंदिर में लिए सात फेरे, सनातन धर्म अपनाते ही बोली – ‘मुझसे गलती हुई है लेकिन..’

लापता हुआ आर्यन को ढूंढने के बाद जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने सर्वप्रथम उसकी पसंद की खाने-पीने की चीज दी. इसके बाद बातों-बातों में आर्यन से पूछा कि जब आपकी नानी प्लेटफॉर्म पर सामान के साथ आपको बैठने को बोली थीं, तब आप वहां से कहीं चले क्यों गए? आर्य ने जवाब दिया कि मुझे बड़ी जोर की टॉयलेट आई थी. टॉयलेट करने के लिए मैं गया और खो गया. आर्य ने बताया कि वह बार-बार सबसे एक नंबर प्लेटफॉर्म पूछ रहा था ताकि वह अपने नानी के पास पहुंच सके.

महाकुंभ से खुशी-खुशी घर लौटा युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा, रोने लगा पिता, बोला -‘बार-बार मेरे…’

पूरे मामले पर सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात ने बताया कि सफर के दौरान आर्यन अपनी नानी से बिछड़ गया था जिसे सकुशल ढूंढकर उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की सफर के दौरान अगर आप के साथ बच्चा है तो आप उसका विशेष ध्यान रखें.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :February 25, 2025, 23:40 ISThomeuttar-pradeshGRP के पास रोते-रोते पहुंची महिला, बोली – ‘मेरे साथ…’, स्टेशन पर मची भागमभाग

Source link