Ground Report: रोते बिलखते बलिया डीएम के पास पहुंचे सैकड़ों सब्जी विक्रेता, ये है माजरा

admin

Ground Report: रोते बिलखते बलिया डीएम के पास पहुंचे सैकड़ों सब्जी विक्रेता, ये है माजरा

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के जिलाधिकारी कार्यालय पर उस समय हड़कंप तब मच गया जब सैकड़ों पुरुष और रोती-बिलखती महिलाएं डीएम ऑफिस पहुंच गए. ये लोग सालों से ओवरब्रिज के नीचे सब्जी बेचने का काम करते थे. प्रशासन ने कल से ओवर ब्रिज के नीचे सब्जी बेचने पर रोक लगा दी गई. इससे इन लोगों के रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में सब्जी बेचने वाले लोग आंदोलन करने लगे और चक्का जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक, सब्जी बेचे जाने पर रोक लगाए जाने के बाद सभी लोगों ने अन्न और जल त्याग दिया है. मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में है.

सालों से बलिया जनपद के चित्तू पांडेय चौराहा के ठीक निकट ओवर ब्रिज के नीचे लगने वाली मशहूर सब्जी मंडी पर प्रशासन ने रोक लगा दिया. इससे एक तरफ जहां सब्जी विक्रेताओं की नींद उड़ी है वहीं उनके रोष को देखते हुए प्रशासन भी इसका हल खोजने में लगा है.

सैकड़ों सब्जी विक्रेताओं जैसे चंद्रावती, धर्मशिला, नीतेश्वर कुमार और अजय कुमार शाह आदि की मानें तो ओवर ब्रिज के नीचे सन् 2009 से हजारों लोग सब्जी बेचने का काम करते थे. यह सब्जी बाजार फेमस है. इसके बगल में न्यायालय बन जाने के कारण यहां सब्जी बेचे जाने पर रोक लगाई गई है. आंदोलन के बाद प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक किया और उन्हें दो टूक जवाब दे दिया कि उनके पास तीखमपुर मंडी जाने के अलावा कोई उपाय नहीं है.

इस मामले में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लगभग तीन दिन बीत गए और उन लोगों के घर चूल्हा तक नहीं जला है. टेंशन और तनाव में लोगों ने बताया कि कई लोग तो सुबह से मंजन तक करना भूले हुए हैं.

सब्जी मंडी में फुटकर विक्रेताओं की नहीं होती कमाईसब्जी विक्रेताओं के पांच विश्वसनीय लोगों को बुलाकर एडीएम बलिया देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बैठक की गई लेकिन, जब इसका निर्णय आया तो एक बार फिर सब्जी विक्रेताओं की नींद उड़ गई. सब्जी मंडी जाने का फैसला उनके हित में नहीं था. सब्जी विक्रेताओं का कहना है, “हम फुटकर विक्रेता हैं जो मंडी में जाने पर बर्बाद हो जाएंगे”. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि वो लोग एक बार पहले भी सब्जी मंडी जा चुके हैं. वहां भुखमरी की नौबत आ गई थी.

मंडी के अलावा नगर पालिका में कहीं भी दे दें जगहसब्जी विक्रेताओं का तो कहना है कि वह इस फैसले से संतुष्ट नही हैं. उनकी बात नहीं माने जाने से उनमें शासन और प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी है. सब्जी विक्रेताओं ने आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली है. उनकी मांग है कि मंडी के अलावा, नगर पालिका में कहीं भी उन्हें स्थापित कर दिया जाए.
Tags: Ballia news, Ground Report, Local18FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 22:40 IST

Source link