Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 21, 2025, 06:04 ISTMaa Vindhyavasini Dham: यूपी के विंध्यक्षेत्र में तीन देवियों मां विंध्यवासिनी धाम, अष्टभुजा और कालीखोह का विकास कराया जाएगा. मां विंध्यवासिनी धाम की गलियों के विकास के साथ ही कालीखोह और अष्टभुजा मंदिर की तस्वी…और पढ़ेंX
मां विंध्यवासिनीहाइलाइट्समां विंध्यवासिनी धाम, अष्टभुजा और कालीखोह का विकास होगा.योगी सरकार ने 200 करोड़ का बजट आवंटित किया.तीनों धाम में परिक्रमा पथ और सड़कों का कायाकल्प होगा.मिर्जापुर: यूपी सरकार की ओर से खोले गए पिटारों में मिर्जापुर जिले को विशेष सौगात मिली है. विंध्यक्षेत्र में 3 देवियों मां विंध्यवासिनी धाम, अष्टभुजा और कालीखोह मंदिर का विकास कराया जाएगा. मां विंध्यवासिनी धाम की गलियों के विकास के साथ ही कालीखोह और अष्टभुजा मंदिर की तस्वीर को बदला जाएगा. मां विंध्यवासिनी मंदिर की तरह ही अब अष्टभुजा और कालीखोह में परिक्रमा पथ बनाया जाएगा. सरकार की ओर से 200 करोड़ रुपए का बजट में आवंटित किए गए थे. धन आवंटित होने के बाद तीर्थ पुरोहित खुश नजर आ रहे हैं.
मां विंध्यवासिनी धाम के विकास के बाद अष्टभुजा और कालीखोह गांव का पुनर्विकास कराया जाएगा. अष्टभुजा और कालीखोह मंदिर में परिक्रमा पथ के साथ ही धाम को जोड़ने वाली सड़कों का कायाकल्प होगा. मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ ही श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की व्यवस्था की जाएगी. प्रशासन के द्वारा प्रस्ताव शासन को भेजा गया था. प्रस्ताव मंजूर होने के बाद बजट आवंटित कर दिया गया है. 100 करोड़ रुपए से जमीन की खरीद और 100 करोड़ रुपए से विकास कराया जाएगा.
तीर्थ पुरोहित और पंडा भी खुश
श्री विंध्य पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय ने लोकल 18 से बताया कि सरकार की ओर से विशेष पहल किया गया है. मां विंध्यवासिनी धाम, अष्टभुजा और कालीखोह का विकास कराने के लिए धन दिया गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हैं. आशुतोष पाठक ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के द्वारा बजट दिए जाने के बाद विंध्याचल के सारे लोग खुश हैं. आने वाला कल काफी सुनहरा होगा. विकास होने के बाद भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.
बढ़ेगा उत्साह और व्यवसाय
विंध्य पंडा समाज के मंत्री भानू पाठक ने बताया कि तीनों धाम का विकास होने बाद श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी. सुगमता के साथ भक्त दर्शन करेंगे. सरकार का यह फैसला बेहद सराहनीय है. योगी सरकार बनने के बाद धाम का चहुमुखी विकास हुआ है. बजट का ऐलान होने के बाद अन्य सुविधाएं बढ़ेंगी.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :February 21, 2025, 05:56 ISThomeuttar-pradeshमिर्जापुर के अष्टभुजा और कालीखोह मंदिर की भी बदलेगी तस्वीर, 200 करोड़ हुए पास