मथुरा: वैसे तो हर दिन भगवान बांके बिहारी के मंदिर में दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन जब वीकेंड का समय होता है या कोई और त्यौहार होता है तो श्रद्धालुओं की संख्या यहां चार गुनी अधिक हो जाती है. यहां की गलियां एकदम खचाखच भर जाती हैं. इससे यहां से निकलने में लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. इसलिए अगर आप भी वृंदावन आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है.
श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए घंटों करना पड़ रहा इंतजारजैसे ही नव वर्ष नजदीक आ रहा है लोग विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर पहुंचने लगे हैं. यहां लोगों की भीड़ जुटना भी शुरू हो गई है. लोगों को यहां चार-चार घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है. भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु कई किलोमीटर लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. हर कोई भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद नव वर्ष की शुरुआत करना चाहता है और यहां लोगों ने कई दिनों पहले डेरा डाल दिया है. छुट्टियों का समय भी चल रहा है और लोग छुट्टियां मनाने के लिए वृंदावन पहुंच रहे हैं.
बांके बिहारी मंदिर में जाने वाले सभी मार्गों पर भीड़ का दबाव अधिक बना रहता है. यही वजह है कि नव वर्ष आने से पहले लोग मंदिर में दर्शन करने की होड़ लगाए हुए हैं. मंदिर जाने वाले सभी मार्गों पर बैरीकेडिंग की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है जिससे लोगों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
व्यवस्था लचर, दर्शन के लिए करना पड़ता है घंटों इंतजारदिल्ली से आई महिला श्रद्धालु शालू से जब लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया की व्यवस्थाएं बेकार हैं. यहां लोगों को ठाकुर जी के दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि बैरिकेडिंग नहीं थी तब आसानी से दर्शन हो जाते थे. सरकार और प्रशासन ने जो बेरिकेडिंग लगाई है उससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद अपने दिन की शुरुआत करना चाहते हैं लेकिन यहां व्यवस्था अच्छी नहीं है.
श्रद्धालु बोले- वृंदावन के बांके बिहारी में हो कॉरिडोर का निर्माणगाजियाबाद से बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचे शुभम चौबे नाम के व्यक्ति से जब लोकल 18 की टीम ने यहां की व्यवस्था और प्रशासन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “हर जगह कॉरिडोर बने हुए हैं. काशी विश्वनाथ चले जाइए या वैष्णो देवी चले जाइए आपको वहां सुगमता से दर्शन करने को मिलेगा. भगवान बाकी बिहारी की नगरी में अगर आप आ रहे हैं तो आपको धक्के के खाने होंगे और भगवान के दर्शन करने के लिए आपको घंटा इंतजार करना पड़ेगा. सभी गलियां चोक हो जाती हैं. भीड़ का दबाव इतना अधिक रहता है कि लोगों का निकलना भी दुश्वार हो जाता है.” उन्होंने कहा कि, “वृंदावन में भी कॉरिडोर का निर्माण होना चाहिए, ताकि लोगों को समस्या दर्शन करने में ना हो सके.”
Tags: Local18, Mathura hindi news, Mathura newsFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 19:19 IST