लखनऊ/कानपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की 1406 परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में हिस्सा लेंगे. सरकारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुबह लगभग 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ पहुंचेंगे. इसके बाद वह उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हिस्सा बनेंगे.
वहीं, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान प्रधानमंत्री 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं. इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे.
उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के बाद ये रहेगा कार्यक्रम
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 1:45 बजे कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब दो बजे वे डॉ. बी. आर. अंबेडकर भवन जाएंगे और दोपहर 2:15 बजे मिलन केंद्र का दौरा करेंगे. यह केंद्र राष्ट्रपति का पैतृक घर है, जिसे सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था और एक सामुदायिक केंद्र (मिलन केंद्र) में परिवर्तित कर दिया गया था. प्रधानमंत्री दोपहर 2:30 बजे परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे.
गौरतलब है कि 21-22 फरवरी, 2018 को यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 आयोजित किया गया था. जबकि पहला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 29 जुलाई, 2018 को और दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 28 जुलाई, 2019 को आयोजित किया गया था. पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान 61,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था और दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 67,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 290 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं, इस बार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा.
लखनऊ में सुरक्षा चाक चौबंद
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को देखते हुए लखनऊ में कड़ी सुरक्षा रहेगी. वहीं, उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर समारोह स्थल तक जोनवार सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. वहीं, एसपीजी के मानकों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के प्रबंध हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि एंटी सबोटाज, एंटी माईन चेकिंग समेत सिक्योरिटी प्रोटोकॉल पूरे किए गए हैं. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बनाया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Pm narendra modi, Ramnath kovind, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 19:36 IST
Source link