हाइलाइट्सहरदोई में नहर में गिरी गाड़ी, दूल्हे समेत 5 की मौतट्रैक्टर से टकराकर अनियंत्रित हुई थी बोलेरोपचदेवरा थाना क्षेत्र में हुआ था भीषण सड़क हादसाहरदोई. यूपी के हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव के पास पाली की ओर आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो अनंगपुर की ओर से आ रही गन्ने से भरी ट्राली से टकराकर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस हादसे में दूल्हे समेत पांच बारातियों की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद डीएम और एसपी जिला अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के कुड़हा गांव थाना हरपालपुर के देवेश (21) पुत्र ओमवीर की शुक्रवार को शादी थी. बताते हैं कि कई गाड़ियों में सवार होकर बाराती शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के अभयनपुर गांव जा रहे थे. इन गाड़ियों में शामिल एक तेज रफ्तार बुलेरो ने पचदेवरा क्षेत्र के दरियाबाद गांव के पास गन्ने से भरी ट्राली में टक्कर मार दी. जिससे अनियंत्रित होकर बोलेरो बरवन रजवहा में जा गिरी. बुलेरो के अंदर दूल्हे सहित 8 बाराती मौजूद थे, जिनमें दूल्हे के भांजे 12 वर्षीय रुद्र व दूल्हा देवेश के बहनोई बिपनेश (45) निवासी जलालपुर पनबारा जनपद कन्नौज की मौके पर मौत हो गई. जबकि बोलेरों में सवार दूल्हा समेत छह लोग घायल हो गए थे.
घटना की सूचना मिलते ही सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय व पचदेवरा थानाध्यक्ष गंगाप्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भिजवाया गया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दूल्हा देवेश, पिता ओमबीर और बोलेरो चालक सुमित की भी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अंकित जगतपाल और राजेश का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. सड़क हादसे में दूल्हा समेत पांच लोगों की मौत की सूचना के बाद डीएम एमपी सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया. वहीं घायलों का उपचार किया जा रहा है. इस घटना से दूल्हे समेत होने वाली दुल्हन के परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hardoi News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 07:22 IST
Source link