Last Updated:April 20, 2025, 23:03 ISTBest flower in summer : व्यस्त डेली रूटीन में अक्सर गमलों की देखभाल नहीं हो पाती. गर्मियां ऐसे घरों के पौधों के लिए काल हैं. लेकिन इसे लगाने के बाद न फूल की कमी रहेगी और न उसे अधिक देखभाल चाहिए.X
सनफ्लावर हाइलाइट्सगर्मी में सनफ्लावर लगाना सबसे उपयुक्त समय है.सनफ्लावर कम पानी में अधिक फूल देता है.सनफ्लावर के बीज से तेल निकाला जाता है.Sunflower care tips. गर्मियां बढ़ रही हैं. इंसानों के साथ-साथ पेड़-पौधे भी परेशान हैं. इसका असर उन पर साफ दिखने लगा है. गमलों में लगे पौधों के होश उड़े हुए हैं. पौधे मुरझाने लगे हैं और फूल निकलना कम हो गया है. व्यस्त डेली रूटीन में अक्सर गमलों में लगे पौधों की देखभाल नहीं हो पाती. गर्मियां ऐसे घरों के पौधों के लिए काल हैं. लेकिन आज हम ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे जिसे लगाने के बाद न घर में फूल की कमी रहेगी और न उसे अधिक देखभाल चाहिए. सनफ्लावर ऐसा ही पौधा है जो गर्मी के मौसम में लगाया जाता है. ये कम सिंचाई में अधिक फूल देता है.
फूल से ही पैदा अगर आप भी सनफ्लावर लगाना चाहते हैं तो गर्मी इसे लगाने का सबसे उपयुक्त समय है. इसका बीज इसके फूलों में ही होता है. सूखे हुए सनफ्लावर के फूल को बीज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसका बीज दुकानों पर भी मिल जाएगा. ऑनलाइन भी मिलता है. सुल्तानपुर के फूल विक्रेता इमरान लोकल 18 से कहते हैं कि सनफ्लावर एक ऐसा फूल है जिसका पौधा काफी छोटा होता है, लेकिन फूल काफी बड़े निकलते हैं. इस फूल में जितनी अधिक धूप लगती है ये फूल उतना ही अधिक खिलता है. इसको धूप की अधिक जरूरत होती है. इसे पानी भी कम चाहिए.
इन चीजों में लाभदायकसुल्तानपुर के कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यरत कृषि वैज्ञानिक डॉ. सीके त्रिपाठी बताते हैं कि सनफ्लावर के बीज से तेल निकाला जाता है. इसमें मेहनत कम पैदावार अधिक है. इसमें किसान केवल खाद और पानी डालते हैं और फिर फसल पकने के बाद काटने जाते हैं. यह फूल डेकोरेशन के साथ सेहत के लिए भी गुणकारी है.
Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 20, 2025, 23:03 ISThomeagricultureगर्मियों में लगा दें ये फूल, धूप चाहिए ज्यादा, पानी कम, घर लगेगा खिला-खिला