अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: भीषण गर्मी के कारण इस साल जून और जुलाई के महीने में पूरे यूपी में जमकर कटौती हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी इससे अछूता नहीं था. लेकिन अब वाराणसी की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 150 करोड़ रूपए खर्च होंगे. इसके बाद वाराणसी में भीषण गर्मी में भी अघोषित कटौती से लोगों को राहत मिलेगी. इसके लिए कार्य शुरू हो गया है.बिजली विभाग के अफसर शहर से लेकर गांव तक उन तमाम इलाकों को चिन्हित कर रहें है, जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोकल फॉल्ट के कारण कटौती हुई थी. ऐसी जगहों पर तार बदलने से लेकर ट्रांसफार्मर के लोड बढ़ाने तक तमाम बिंदुओं पर चर्चा हो रही है. ताकि भीषण गर्मी के समय भी लोकल फॉल्ट के कारण लोगों को कटौती का सामना न करना पड़े.ट्रांसफार्मर और लाइन होंगे दुरुस्तविभाग के चीफ इंजीनियर आरपी शुक्ला ने बताया कि गर्मी के सीजन में शहर के करीब 250 ट्रांसफार्मर पर दिक्कतें आई है. इन शिकायतों के आधार पर उसे दुरुस्त किया जा रहा है. ताकि आने वाले सीजन में असुविधा का सामना उपभोक्ताओं को न करना पड़े. इसके अलावा बिजली के जर्जर तारों को भी बदला जाएगा और ट्रांसफार्मर की कैपेसिटी भी बढ़ाई जाएगी.ट्रांसफार्मर जलने में 2 घन्टे में आएगी बिजलीवहीं माउंटेन ट्राली ट्रांसफार्मर भी बढ़ाए जाएंगे जिससे ट्रांसफार्मर जलने की स्थिति में भी दो घण्टे के भीतर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकें. इसके करीब 150 करोड़ रूपए खर्च होंगे. चार महीने में इस काम को पूरा करने का लक्ष्य विभाग ने रखा है. ये 150 करोड़ रूपए दो पार्ट में खर्च होंगे. वहीं जो खम्बे जर्जर हो गए है उन्हें भी बदला जाएगा..FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 16:59 IST
Source link