Last Updated:April 01, 2025, 23:44 ISTगर्मियों में जब भी प्यास लगती है तो हल्का ठंडा पानी पीने का मन होता है. अब लोगों के सामने बड़ी दिक्कत ये होती है कि पानी को देर तक ठंडा कैसे रखा जाए. इसके लिए…X
मिट्टीकी पानी की बोतलमेरठ: गर्मी के मौसम में पानी विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर करने के साथ-साथ शरीर में एनर्जी बनाए रखने में भी काफी मददगार साबित होता है. इसीलिए बाजार में काफी लोग आपको मिल्टन की बोतल खरीदते हुए दिखाई देंगे. ताकि वह सफल के दौरान ठंडा पानी का आनंद ले सके. लेकिन इन बोतल की बात की जाए तो काफी महंगी होती है. ऐसे में काफी लोग प्लास्टिक की बोतलों से ही काम चलाते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन अब ऐसे लोगों को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. वह सभी ठंडा पानी का आनंद लेते हुए अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर रख सकेंगे. जी हां दरअसल कुम्हारों द्वारा मिल्टन की बोतल का तोड़ निकलते हुए मिट्टी की बोतल तैयार की है. जिनकी कीमत भी बेहद कम है.
स्वास्थ्य के लिए वरदान है बोतलमेरठ मेडिकल कॉलेज के पास श्री बालाजी हैंडीक्राफ्ट के नाम से मिट्टी के बर्तन वाले सचिन प्रजापति ने बताया कि गर्मी के मौसम के लिए मिट्टी की बोतल काफी फायदेमंद है. उन्होंने बताया कि जहां गर्मी के मौसम में यह लोगों को हीटवेव से बचाएगी. वहीं ठंडे पानी का आनंद ले सकते हैं.उन्होंने बताया कि इस बोतल की खासियत यह है कि इसमें 24 घंटे तक पानी ठंडा रह सकता है. साथ ही मिट्टी में विभिन्न प्रकार के कैल्शियम और प्रोटीन पाए जाते हैं. ऐसे में यह लोगों के स्वास्थ्य को भी बेहतर रखेंगी. इतना ही नहीं वह तो यह भी कहते हैं कि देखने को मिलता है कि फ्रिज का ठंडा पानी पीने के कारण लोगों के गले में खराब सहित अन्य प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. जबकि मिट्टी के बोतल का पानी पीएंगे तो किसी भी प्रकार की उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. बल्कि स्वास्थ्य ही बेहतर रहेगा.
100 रुपए से स्टार्ट है मिट्टी की बोतल की कीमतबताते चलेंगे आप भी इन बोतलों को खरीदना चाहते हैं तो इनकी कीमत 100 रुपए से लेकर 250 रुपए तक है. क्योंकि एक लीटर पानी से लेकर ढाई लीटर तक की बोतल बाजार में उपलब्ध है. एक्सपर्ट भी कहते हैं कि मिट्टी की बोतल सेहत के लिए फायदेमंद है.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 01, 2025, 23:44 ISThomeuttar-pradeshगर्मी में इस्तेमाल करें 100 रुपये की यह बोतल, पानी मिलेगा ठंडा और टेस्टी