गर्मी में चाहिए ठंडी मस्ती? नोएडा-ग्रेटर नोएडा के ये वाटर पार्क हैं बेस्ट ऑप्शन! जानें टिकट रेट और लोकेशन

admin

comscore_image

Last Updated:March 20, 2025, 08:22 ISTनोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई शानदार वाटर पार्क्स हैं. वर्ल्ड्स ऑफ वंडर (WoW) 20 मार्च से शुरू हो रहा है. टिकट प्राइस युवाओं के लिए ₹1099, बच्चों और आर्म्ड फोर्स पर्सनल के लिए ₹699 और सीनियर सिटीजन के लिए ₹299 ह…और पढ़ेंX

नोएडा- ग्रेनो में वाटर पार्क का यहां लीजिए मज़ा, जानिए कहां और कब से खुल रहे हैंहाइलाइट्सWoW वाटर पार्क नोएडा में 20 मार्च से खुलेगा.टिकट प्राइस: युवाओं के लिए ₹1099, बच्चों के लिए ₹699.पार्क में सुरक्षा और स्वच्छता का खास ध्यान रखा गया है.नोएडा: गर्मी आते ही ठंडी और मस्ती भरी जगहों की तलाश शुरू हो जाती है, और वाटर पार्क से बढ़िया ऑप्शन और क्या हो सकता है! अगर आप भी गर्मी से राहत पाने के लिए किसी शानदार वाटर पार्क की तलाश में हैं, तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आपके लिए कई जबरदस्त ऑप्शंस हैं. इस साल कई वाटर पार्क्स ने नई सुविधाओं, बेहतरीन ऑफर्स और हाईजीन का खास ख्याल रखते हुए अपने दरवाजे खोल दिए हैं.

नोएडा का वर्ल्ड्स ऑफ वंडर (WoW) वाटर पार्कनोएडा के सेक्टर 38A में स्थित वर्ल्ड्स ऑफ वंडर (WoW) वाटर पार्क 20 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस बार यहां पर मस्ती के साथ-साथ आराम और सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा गया है. WoW के हेड अवनीश गुप्ता ने बताया कि बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए स्पेशल एंट्री व्यवस्था की गई है, ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो.

सुरक्षा और स्वच्छता का खास इंतजामस्वच्छता को ध्यान में रखते हुए, पार्क के पानी को हर सुबह डॉक्टरों की टीम चेक करेगी, जिससे स्किन या हेल्थ से जुड़ी कोई दिक्कत न हो. इसके अलावा, इमरजेंसी के लिए मेडिकल सुविधा, डॉक्टर, मेडिसिन और एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी.

WoW वाटर पार्क की टिकट प्राइसयुवाओं के लिए: ₹1099बच्चों और आर्म्ड फोर्स पर्सनल के लिए: ₹699सीनियर सिटीजन के लिए: ₹299 (स्पेशल मसाज चेयर और रिलैक्स एरिया की सुविधा)टाइमिंग: सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तकटिकट बुकिंग: ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है, जिससे भीड़ से बचा जा सकता है.

ग्रेटर नोएडा के वाटर पार्क्सअगर आप नोएडा से थोड़ा बाहर जाना चाहते हैं, तो ग्रेटर नोएडा में भी कई शानदार वाटर पार्क्स हैं, जहां आप गर्मी में ठंडे पानी का भरपूर मजा ले सकते हैं.

ग्रेटर नोएडा सेक्टर 31 वाटर पार्क – यह वाटर पार्क 24 घंटे खुला रहता है, जहां परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक का मजा भी लिया जा सकता है.ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क III, गुजरपुर वाटर पार्क – यह जगह रोमांचक वाटर स्लाइड्स और एडवेंचर राइड्स के लिए मशहूर है. यह पार्क सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है और यहां दूर-दूर से लोग वाटर एडवेंचर का मजा लेने आते हैं.

तो तैयार हो जाइए इस समर सीजन को सुपर कूल बनाने के लिए! अगर आप भी गर्मी में मजेदार मस्ती करना चाहते हैं, तो ये वाटर पार्क्स आपके लिए परफेक्ट हैं. दोस्तों या फैमिली के साथ प्लान बनाइए और इस गर्मी को वाटर फन से भर दीजिए!
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 20, 2025, 08:17 ISThomeuttar-pradeshनोएडा-ग्रेटर नोएडा के ये वाटर पार्क हैं बेस्ट ऑप्शन! जानें टिकट रेट और लोकेशन

Source link