Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 19, 2025, 20:30 ISTJaunpur Akash Yadav news today: आकाश की अभी तक की जर्नी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. घर पर बेरोजगार बैठे आकाश को उनके पिता ने मुंबई बुलाया, लेकिन मुंबई जाने से पहले उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें महाकुंभ में बिज…और पढ़ेंX
वायरल हुए आकाश यदवजौनपुर: इस बार के महाकुंभ ने कई अनजान चेहरों को रातों रात फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया. हर्षा रिछारिया, आईआईटी बाबा और मोनालिसा जैसे नाम सोशल मीडिया पर सनसनी बने हुए हैं. इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है आकाश यादव का. यूपी के जौनपुर के मड़ियाहू कस्बे से ताल्लुक रखने वाला 19 साल का यह लड़का महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बन गया.
आकाश की सफलता सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रही, बल्कि सोनी टीवी के फेमस शो “डांस का महामुकाबला” में उन्हें आमंत्रित किया गया है. इस शो में उनके अंदाज और हुनर ने मिथुन चक्रवर्ती से लेकर मलाइका अरोड़ा तक को हैरान कर दिया.
बिना इन्वेस्टमेंट के 40 हजार की कमाईआकाश की जर्नी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. घर पर बेरोजगार बैठे आकाश को उनके पिता ने मुंबई बुलाया, लेकिन मुंबई जाने से पहले उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें महाकुंभ में बिजनेस करने का आइडिया दिया. जब आकाश ने कहा कि उसके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे नही हैं तो गर्लफ्रेंड ने बिना इन्वेस्टमेंट वाले बिजनेस की सलाह दी. आकाश की गर्लफ्रेंड ने उन्हें नीम की दातून बेचने की सलाह दी.
आकाश ने गर्लफ्रेंड की बात मानी और महाकुंभ में दातून लेकर पहुंच गया. पहली ही रात में 12 से 13 हजार रुपये कमा लिए और कुछ ही दिनों में उसकी कमाई 35 से 40 हजार रुपये तक पहुंच गई. इसी कमाई से उसने नया मोबाइल, गर्लफ्रेंड के लिए कपड़े और मां के लिए साड़ी खरीदी.
डांस के मंच पर दिखा आकाश का जलवाजब “डांस का महामुकाबला” के मंच पर आकाश ने अपनी कहानी सुनाई तो मिथुन चक्रवर्ती, गणेश आचार्य, रेमो डिसूजा, गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा सहित वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए. उनकी बोलने की शैली और खास अंदाज ने हर किसी को प्रभावित कर दिया.
आकाश का अपनी गर्लफ्रेंड को “बाबू-बाबू” कहकर बुलाने का अंदाज और उसकी तारीफें भी चर्चा में हैं. उन्होंने मंच पर कहा “आजकल की दुनिया में जहां लड़कियां अपने बाबू को चूना लगा देती हैं, वहीं मेरी बाबू ने असफलता में मेरा साथ दिया, इससे बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं हो सकता.”
प्रेरणा बना आकाश, छोटे कस्बे से बड़ा मुकामआकाश की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो बिना बड़े संसाधनों के भी मेहनत और सही फैसलों से अपनी किस्मत बदल सकते हैं। मड़ियाहू जैसे छोटे कस्बे से निकलकर महाकुंभ और वहां से राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने की उनकी यह यात्रा वाकई अद्भुत है। अब देखना दिलचस्प होगा कि डांस के महामुकाबला में आकाश अपनी अगली पहचान कैसे बनाते हैं!
Location :Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :February 19, 2025, 20:30 ISThomeuttar-pradeshगर्लफ्रेंड के आइडिया से महाकुंभ में जबर कमाई, देखें जौनपुर के युवा का नया धमाल