गरजते बादल और मूसलाधार बारिश में ली मंदिर की शरण, यहीं गिरी आफत की बिजली, 2 पुजारियों की मौत

admin

गरजते बादल और मूसलाधार बारिश में ली मंदिर की शरण, यहीं गिरी आफत की बिजली, 2 पुजारियों की मौत

देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रविवार को बारिश के बीच एक मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से पुजारी समेत दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही सात अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस ने यह जानकारी दी है. थाना कोतवाली प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि रविवार को अपराह्न करीब एक बजे तेज बारिश के दौरान गोपालपुर गांव में स्थित एक मंदिर में कुछ लोग शरण लिये हुए थे, तभी अचानक मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी.उन्होंने बताया कि इसका असर इतना जबरदस्त था कि इसकी जद में आने से मंदिर के पुजारी राधेश्याम गिरि (50) और राजनाथ कुशवाहा (40) नामक एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. शर्मा ने बताया कि हादसे में सात अन्य लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजन तथा घायलों को नियमानुसार सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी.बारिश के साथ मंडरा रहा बिजली का खतराबता दें कि प्रचंड गर्मी के बाद अब पूरे देश में मॉनसून सक्रिय हो गया है. उत्तर प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली है. वहीं बारिश की इस राहत में लोगों पर बिजली गिरने का खतरा मंडरा रहा है. इस हादसे के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. बिजली गिरने की इस खबर ने लोगों को काफी डरा दिया है. मौसम विभाग ने भी लोगों से भारी बारिश में सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. देवरिया जिले में गिरी बिजली ने 2 लोगों की जान ले ली है. वहीं 7 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 20:43 IST

Source link