ग्रेटर नोएडा: प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस पर विधायक धीरेंद्र सिंह की आवाज

admin

ग्रेटर नोएडा: प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस पर विधायक धीरेंद्र सिंह की आवाज

Last Updated:March 05, 2025, 15:07 ISTग्रेटर नोएडा में प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस से मध्यम वर्ग और गरीब परिवार परेशान हैं. विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई है और सरकार से समाधान की उम्मीद जताई है.X

UP Private Schoolहाइलाइट्सग्रेटर नोएडा में प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी से लोग परेशान.विधायक धीरेंद्र सिंह ने स्कूल फीस मुद्दे पर आवाज उठाई.सरकार से स्कूल फीस पर रोक लगाने की उम्मीद जताई.ग्रेटर नोएडा: प्राइवेट स्कूल वाले अपनी मनमानी कर रहे हैं। हर दिन स्कूलों की फीस बढ़ती जा रही है जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों के बच्चे तो अब अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ने का सपना भी नहीं देख सकते। जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस बारे में आवाज उठाई है। उनका कहना है कि प्राइवेट स्कूलों की फीस इतनी ज्यादा हो गई है कि आम आदमी के बस की बात नहीं रही। अगर फीस पर रोक नहीं लगी तो गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चे पढ़ नहीं पाएंगे और आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

प्राइवेट स्कूल वाले बढ़ा रहे फीसधीरेंद्र सिंह ने बताया कि वो इस बारे में लगातार बात कर रहे हैं और सरकार से उम्मीद करते हैं कि जल्द ही इसका कोई हल निकलेगा। ग्रेटर नोएडा के धीरज का कहना है कि वो लोग लगातार फीस के मुद्दे पर आवाज उठा रहे हैं और प्राइवेट स्कूल वालों से भी बात कर रहे हैं। लेकिन प्राइवेट स्कूल वाले अपनी मनमानी पर उतारू हैं और कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है। जिस तरह से फीस बढ़ रही है उससे आम आदमी अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ा पा रहा है।
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 05, 2025, 15:07 ISThomecareerPrivate School Fees: यूपी के प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी से लोग हो रहे…

Source link