हाइलाइट्स20 दिसंबर को नॉलेज पार्क एरिया से झाड़ियों में मिली थी नवजात बच्ची भूख और ठंड से तड़प रही मासूम को SHO की पत्नी ने फीडिंग करवाया पुलिस ने बच्ची को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है और उसकी हालत स्थिर है ग्रेटर नोएडा. यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक मां-बाप ने भीषण ठण्ड में अपनी नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक कर चले गए. पुलिस को जब कपड़ों में लिपटी बच्ची मिली तो ठण्ड और भूख की वजह से उसकी हालत काफी खराब थी. तभी एक एसएचो की पत्नी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए उस नवजात बच्ची को अपना दूध पिलाया, जिसके बाद उसकी हालत में सुधार हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक 20 दिसंबर को नॉलेज पार्क एरिया में झाड़ियों के बीच एक बच्ची मिली थी. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो वह उसे थाने ले आई. बच्ची ठण्ड और भूख की वजह से रो रही थी और उसकी हालत बहुत ख़राब थी. तब SHO की पत्नी ज्योति सिंह ने उसे ब्रेस्ट फीडिंग करवाई और उसकी जान बचाई.
ज्योति सिंह ने बताया कि किसी ने बेबी को शारदा हॉस्पिटल के पास झाड़ियों में फेंक दिया था. बच्ची बहुत भूखी थी, जिसके बाद मैंने उसे अपना दूध पिलाया। उन्होंने कहा, ” मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि कोई एक मासूम के साथ ऐसा कैसे कर सकता है. मैं लोगों से कहना चाहूंगी कि अगर किसी को बच्चे पालने में कोई दिक्कत या समस्या है तो उन्हें फेंकने की जगह किसी सेफ जगह जैसे अनाथालय या फिर NGO को सौंप दें, जिससे उनकी सही देखभाल हो सके.”
बच्ची की हालत स्थिरपुलिस ने बताया कि अभी तक बच्ची के मां-बाप का पता नहीं चल सका है. फिलहाल बच्ची को अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि बच्ची को इस कड़ाके की ठंड में झाड़ियों में किसने छोड़ा. लेकिन SHO की पत्नी ने जो दरियादिली दिखाई उसकी सभी तारीफ़ कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Greater Noida Latest News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 07:27 IST
Source link