ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा में बन रही फिल्म सिटी अब सीधा यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट हो जाएगी. इसको लेकर 75 मीटर चौड़ा एक स्पेशल इंटरजेंज बनाया जा रहा है. इसका फैसला यमुना विकास प्राधिकरण की 81 वीं बोर्ड बैठक में लिया गया. फिल्म सिटी से यमुना एक्सप्रेसवे के कनेक्ट होने पर फिल्म सिटी से जुड़े लोगों को बहुत फायदा होगा. दरअसल यमुना एक्सप्रेसवे पर उतार और चढ़ाव दोनों तरफ से मार्ग बनाए जाएंगे. इससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा.मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी और यमुना एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ा जाएगा. इसको लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया गया था.और इस बैठक में उसे रखा गया है. अब इस पर मंजूरी मिल गई हैं. इस इंटरचेंज को बनवाने का जिम्मा एन एच आई का होगा.आगे उन्होंने बताया की फिल्म सिटी से जुड़े लोगों के लिए यह अहम कदम उठाया गया है. इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया था. और इससे बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया गया था. जिसके बाद सबकी सहमति में इसे मंजूर किया गया. अब इसका काम जल्द शुरू किया जाएगा.FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 16:40 IST