“ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी” में नियुक्ति घोटाला: बेटे-बेटी और रिश्तेदारों को बांट दी नौकरियां, जांच शुरू

admin

"ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी" में नियुक्ति घोटाला: बेटे-बेटी और रिश्तेदारों को बांट दी नौकरियां, जांच शुरू



हाइलाइट्सग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में नियुक्ति घोटाले का मामलासंस्था में नियुक्ति की जानकारी सिर्फ अधिकारी-कर्मचारी तक थी सीमितबड़े अधिकारियों ने कही जांच की बातग्रेटर नोएडा. लगातार विवादों में रहने वाली ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में ताजा मामला “नियुक्ति घोटाले” का सामने आया है. अधिकारियों ने 45 से अधिक लोगों को नौकरी दी, लेकिन इसमें से आधे से ज्यादा अथॉरिटी के अफसरों और कर्मचारियों के बेटे-बेटी या फिर रिश्तेदार हैं. लोगों ने इसकी शिकायत की तो मामला खुलकर सामने आ गया.
आपको बता दें कि पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में संविदा पर करीब 45 अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी. इसमें क्लर्क की पोस्ट से लेकर असिस्टेंट मैनेजर तक शामिल हैं. आरोप है कि इसमें अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने रिश्तेदार, भाई-भतीजों को नौकरी दिलाई है. आरोप ये भी है कि रुपए लेकर कई बाहरी लोगों को भी नौकरी पर रखा गया है.
यह है नियुक्ति का पैमानाग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में नियुक्ति को लेकर बताया गया कि शासन के निर्देशों पर जिला सेवा योजना कार्यालय में दर्ज नाम के आधार पर ही प्राधिकरण में पिछले साल से नौकरी देने का प्रावधान है. यदि किसी का सेवायोजन कार्यालय में नाम दर्ज नहीं है तो उसे नौकरी नहीं दी जाएगी. इसके बावजूद प्राधिकरण में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों के बच्चे और रिश्तेदारों को नौकरी पर रखा गया.
किसी भी पोर्टल पर नहीं दी सूचनाकिसी भी संस्था में नियुक्ति के लिए निविदा निकाली जाती है. जिसका स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशन कराया जाता है, साथ ही संस्था की वेबसाइट पर सूचना भी दी जाती है. लेकिन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अफसरों ने नियुक्ति की सूचना को प्राधिकरण के चंद अधिकारियों तक ही सीमित रहने दिया. नियुक्ति की सूचना अखबारों और प्राधिकरण के पोर्टल पर भी अपलोड नहीं की गई. ऐसे में नियुक्ति घोटाले की बात कही जा रही है. मामला जब अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने जांच की बात कही है. अब देखने वाली बात ये होगी कि जांच कमेटी कब तक जांच रिपोर्ट सौंपेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, Greater Noida Authority, Greater noida news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 11:46 IST



Source link