greatest record of mithali raj most international matches played in womens cricket broken by suzie bates | ध्वस्त हुआ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का महान रिकॉर्ड, भारतीय को पछाड़ कीवी क्रिकेटर नंबर-1

admin

greatest record of mithali raj most international matches played in womens cricket broken by suzie bates | ध्वस्त हुआ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का महान रिकॉर्ड, भारतीय को पछाड़ कीवी क्रिकेटर नंबर-1



Most International Matches Record: इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड की एक क्रिकेटर ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. दरअसल, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस मैच में खेलने के साथ ही दिग्गज कीवी बल्लेबाज सूजी बेट्स महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज मिताली राज को इस मामले में पीछे छोड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की.
सूजी बेट्स नंबर-1
सूजी बेट्स ने पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ते हुए महिला इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं. 37 साल की बेट्स ने 20 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महिला टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में यह उपलब्धि हासिल की. 2006 में 19 साल की उम्र में डेब्यू करने के बाद से बेट्स महिला इंटरनेशनल मैचों में अपना 334वां मैच (163 वनडे और 171 टी20) खेलने उतरीं. मिताली ने अपने शानदार करियर में भारतीय महिला टीम के लिए 333 मैच खेले.
टॉप-5 में ये नाम शामिल
सूजी बेट्स और मिताली राज के बाद इस लिस्ट में और भी नाम शामिल हैं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी (322), वर्तमान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (316) और दिग्गज इंग्लिश क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स (309) टॉप-5 में शामिल हैं.
महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच
सूजी बेट्स – 334 (163 वनडे और 171 टी20I)मिताली राज – 333 (12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20I)एलिस पेरी – 322 (13 टेस्ट, 147 वनडे और 162 टी20I)हरमनप्रीत कौर – 316 (6 टेस्ट, 133 वनडे और 177 टी20I)शार्लोट एडवर्ड्स – 309 (23 टेस्ट, 191 वनडे और 95 टी20I)
18 साल तक खेलने के बाद सूजी बेट्स न्यूजीलैंड के अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं. उनके नाम टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में 4000 रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड है. उनसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाबर आजम यह कमाल किया था.
बेट्स हरमनप्रीत, सोफी डिवाइन, एलिस पेरी और स्टेफनी टेलर के साथ महिला टी20 वर्ल्ड कप के सभी सीजन में खेलने वाली क्रिकेटरों में से एक हैं. बेट्स ने 163 वनडे मैचों में भी हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 13 शतक और 34 अर्धशतक के साथ 5718 रन बनाए हैं.



Source link