हाइलाइट्सएक महिला ने अपने पड़ोसियों पर कुत्ते को मारने का आरोप लगायामहिला की शिकायत पर पुलिस ने पडोसी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा में स्ट्रीट डॉग को पीट-पीटकर मारने का मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने एक स्ट्रीट डॉग को पीट-पीटकर मार देने के आरोप में पड़ोसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. कुत्ते की मौत के बाद महिला कुत्ते के शव को थाने लेकर पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 इलाके के स्वर्ण नगरी में बने हुए जनता फ्लैट्स में रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सोसाइटी में घूमने वाले स्ट्रीट डॉग में से एक को पीट-पीटकर मार डाला और उसे जहर भी दिया. जनता फ्लैट्स में किराए के मकान में रहने वाली मीना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी सोसाइटी में करीब 10 से 11 स्ट्रीट डॉग हैं. जिनमें लीला नाम की एक फीमेल डॉग भी है. इन स्ट्रीट डॉग की देखभाल वह करती हैं.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाउन्होंने बताया कि 30 दिसंबर की शाम 4:00 बजे जब वह अपने घर पहुंची तो उन्हें पता चला कि घर की छत पर लीला मरी पड़ी थी और उसके पैर भी टूटे हुए थे. उसके मुंह से झाग भी निकल रहा था. जिसके बाद वो उसे लेकर सीधे पुलिस के पास पहुंच गई. मीना ने पड़ोस में रहने वाले अपने पड़ोसियों पर आरोप लगाया कि वह स्ट्रीट डॉग्स को पसंद नहीं करते हैं और उन्हें मारते पीटते रहते हैं. मीना की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 429 में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Greater noida news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 07:02 IST
Source link